Nimbu Totke: शादी में हो रहा है विलंब या नौकरी की है परेशानी, व्यापार हो गया है कम तो नींबू का ये टोटका करके देखें

Nimbu Ke Upay: अगर आप शादी, नौकरी या अपने व्यापार के कारण परेशान हैं तो नींबू का ये एक उपाय आपकी परेशानी कम करने में आपकी मदद कर सकता है.

author-image
Inna Khosla
New Update
nimbu totke

Nimbu Totke ( Photo Credit : Social Media)

Nimbu Totke: नौकरी में आ रही है दिक्कत या शादी में हो रही है देरी, बिज़नेस नहीं चल रहा या वास्तु दोष है... नींबू का ये उपाय आपकी सारी परेशानियां दूर कर सकता है. हिंदू वैदिक शास्त्रों में हर समस्या के समाधान के लिए कई तरह से उपायों के सुझाव दिए गए हैं. अगर आपकी नौकरी नहीं है, नौकरी है लेकिन तरक्की नहीं है या हमेशा तनाव से घिरे रहते हैं या फिर आपकी शादी से जुड़ी कोई भी समस्या है तो हर परेशानी को दूर करने का उपाय है. आपके बिगड़े काम को बनाने वाले और आपके जीवन में खुशियों की बाहार लाने वाले नीबूं के उपाय चमत्कारी कहलाते हैं. तो आइए जानते हैं किस्मत चमकाने वाले नींबू के ये उपाय 

Advertisment

नौकरी की समस्या दूर करने वाला नींबू का उपाय 

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम लाख कोशिशों के बाद भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते जितनी हमने मेहनत की होती है. वजह कुछ भी हो सकती है लेकिन हम किस्मत को दोष देते हैं. ऐसा जरूरी नहीं है. बस एक नींबू का उपाय आपके बिगड़े काम बना सकता है. नौकरी से जुड़ी कोई भी समस्या हो आप एक नीबू लेकर उस पर चार लौंग लगाएं. फिर उसे हाथ में रखकर हनुमान चालीसा का पाठ करें इसे अपने साथ ले जाएं और नौकरी से या इंटरव्यू से वापस लौटते हुए इसे किसी चौराहे पर छोड़ दें. आपकी समस्या का समाधान होना शुरु हो जाएगा. 

शादी में हो रही है देरी, तो ये उपाय करें 

मंगलवार के दिन आप हनुमान मंदिर में गुड़ चने के प्रसाद के साथ एक नींबू लेकर जाएं. प्रसाद का भोग भगवान को लगा दें और नींबू को बाबा के सामने खड़े होकर अपने ऊपर से सात बार उसारें. फिर इसे बीच में से काट लें. मंदिर में अपने दिल से प्रार्थना करें अपनी मुराद बाबा से कहें और नींबू लेकर किसी चौराहे पर दाएं हाथ का नींबू बायीं और और बायें हाथ का नींबू दायीं ओर फेंककर आप आगे बढ़ें. 

व्यापार की रफ्तार धीमी हो गयी है... 

अगर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर होनी बंद हो गयी है. व्यापार की गति अब धीमी होती जा रही है तो आप अपनी दुकान या शोरूम के बाहर मंगलवार और शनिवार के दिन नींबू मिर्ची लटकाएं. ऐसा करने से बुरी नज़र तो दूर होगी है लेकिन आपके व्यापार की नेगेटिविटी भी मिटेगी और आपके तरक्की के रास्ते खुलेंगे. 

Source : News Nation Bureau

upay totke Job Upay Business totke Nimbu Ke Upay nimbu ke totke Shadi Ke Upay
      
Advertisment