New Year 2025 Vastu Tips: साल 2025 में पैसों की किल्लत होगी दूर, न्यू ईयर से पहले लाएं यह 1 चीज

New Year 2025 Vastu Tips: अगर आप नया साल खुशियों और समृद्धि से भरपूर चाहते हैं तो आने वाले साल से पहले अपने घर में ये एक चीज ले आए. वास्तु के अनुसार ये एक चीज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है.

New Year 2025 Vastu Tips: अगर आप नया साल खुशियों और समृद्धि से भरपूर चाहते हैं तो आने वाले साल से पहले अपने घर में ये एक चीज ले आए. वास्तु के अनुसार ये एक चीज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
New Year 2025 Vastu Tips

New Year 2025 Vastu Tips

New Year 2025 Vastu Tips: साल 2025 को सभी लोग भाग्यशाली बनाना चाहते हैं. नया साल नई उम्मीदों के साथ शुरू हो यही सबकी कामना अगर आप चाहते हैं कि साल 2025 आपके जीवन में धन-समृद्धि और सफलता लेकर आए, तो न्यू ईयर से पहले घर में एक खास चीज लेकर आएं. यह चीज आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएगी और पैसों की किल्लत दूर करेगी.

Advertisment

वह खास चीज क्या है?

नए साल से पहले गौमाता कामधेनु गाय की मूर्ति घर में लेकर आएं. शास्त्रों के अनुसार, गौमाता को धन और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. गौमाता के साथ लक्ष्मीजी का आशीर्वाद जुड़ा होता है और उनकी उपस्थिति से घर में आर्थिक तरक्की के द्वार खुलते हैं. गौमाता के हर अंग में देवी-देवताओं का वास माना गया है. उनकी पूजा से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है. कामधेनु गाय की मूर्ति रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है. वास्तु दोष समाप्त होता है और धन का प्रवाह बढ़ता है. 

कामधेनु गाय की मूर्ति रखने के वास्तु नियम 

पश्चिम या उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है. गौमाता की प्रतिमा को घर के पश्चिम या उत्तर दिशा में रखें. यह स्थान वास्तु के अनुसार शुभ माना गया है. अगर संभव हो, तो इसे पूजा घर में रखें और नियमित रूप से इनकी पूजा करें. मूर्ति के सामने सुबह-शाम दीपक जलाएं. "ॐ श्री गौमातायै नमः" मंत्र का 11 बार जाप करके उन्हें गुड़ और रोटी का भोग लगाएं.

यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: हर लड़की देखती है ऐसे आदमी का सपना, जानें लकी पुरुषों की पहचान

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi रिलिजन न्यूज vastu tips best vastu tips astro vastu tips New Year 2025
      
Advertisment