New Year 2025 Horoscope: साल के पहले दिन राशि अनुसार करें मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

New Year 2025 Horoscope: आने वाले साल को और बेहतर बनाने के लिए अगर आपको कोई मंत्र मिल जाए तो भला इससे अच्छा क्या हो सकता है. ज्योतिष शास्त्र में राशि अनुसार अलग-अलग मंत्र होते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
New Year 2025 Horoscope

New Year 2025 Horoscope

New Year 2025 Horoscope: साल 2025 को ज्योतिष में मंगल ग्रह का साल माना जा सकता है. मंगल ज्योतिष में ऊर्जा, साहस, शक्ति, युद्ध, और तकनीकी प्रगति का कारक है. मंगल 2025 में कई राशियों में महत्वपूर्ण गोचर करेगा, जो व्यक्तिगत और वैश्विक ऊर्जा को भी प्रभावित कर सकता है. फरवरी 2025 में मंगल मकर राशि की उच्च राशि में प्रवेश करेगा. यह समय करियर, अनुशासन, और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण होगा. जून 2025 में मंगल मेष राशि में प्रवेश करेगा. इससे साहस, आत्मविश्वास और नई पहल को बढ़ावा मिलेगा. अक्टूबर 2025 मंगल के तुला राशि में प्रवेश करते ही सामंजस्य और संतुलन पर ध्यान केंद्रित होगा. अगर आप अपने इस साल को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो अपनी राशि अनुसार मंत्र का जाप करें. 

Advertisment

मेष (Aries) और वृश्चिक (Scorpio) 

मंगल इन राशियों के स्वामी हैं. आप ॐ अं अंगारकाय नमः मंत्र का जाप करें. जप विधि भी जान लें, प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद लाल आसन पर बैठकर 108 बार जाप करें. मंगलवार को लाल वस्त्र पहनकर पूजा करें. 

वृषभ (Taurus) और तुला (Libra)

साल 2025 में मंगल इन राशियों की आर्थिक और साझेदारी को प्रभावित करता है. ॐ मंगलेश्वराय नमः मंत्र का जाप इनके लिए लाभकारी रहेगा. आप हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और यह मंत्र 108 बार जपें. गुड़ और लाल फूल हनुमान जी को अर्पित करें. 

मिथुन (Gemini) और कन्या (Virgo)

आने वाले नए साल में मंगल इन दोनों राशियों में साहस और ऊर्जा को प्रभावित करने वाला है. ॐ कुजाय नमः मंत्र आपके लिए अच्छा है. सुबह पूर्व दिशा की ओर मुख करके यह मंत्र 108 बार जपें. मसूर की दाल का दान करें. 

कर्क (Cancer) और मीन (Pisces)

मंगल इन राशियों में मानसिक तनाव और ऊर्जा को संतुलित करता ह. ॐ भौमाय नमः मंत्र का शांत स्थान पर लाल दीपक जलाकर 108 बार जाप करें. जल में रोली मिलाकर भगवान मंगल को अर्पित करें.

सिंह (Leo)

सिंह राशि में मंगल नेतृत्व और साहस को बढ़ाता है. ये जातक ॐ रक्तवर्णाय नमः मंत्र का जाप करें. हर दिन सूर्योदय के समय इस मंत्र का जाप करने से इन्हें लाभ होगा. मंगलवार को तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्घ्य दें. 

धनु (Sagittarius) और मीन (Capricorn)

मंगल इन राशियों में भूमि, करियर और ऊर्जा को प्रभावित करता है. आप ॐ महा वीराय नमः मंत्र का जप करें. मंगलवार को 108 बार इस मंत्र का जाप करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी. गुड़ और चना लाल कपड़े में बांधकर दान करना आपके लिए साल 2025 में फायदेमंद रहेगा. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi New Year 2025 Year 2025 Predictions Horoscope 2025 New Year 2025 Horoscope rashi mantra
      
Advertisment