New Year 2025 Astrology: साल के पहले दिन करें नारियल का ये टोटका, दुश्मन भी नहीं कर पाएंगे तंग, जमकर बरसेगा धन

New Year 2025 Astrology: जब नया साल आने वाला होता है या साल का पहले दिन होता है तो सबके मन में कई मनोकामनाएं होती हैं. आपकी हर कार्य को सिद्ध कराने के लिए साल के पहले दिन आप ये उपाय करें.

author-image
Inna Khosla
New Update
New Year 2025 Astrology in hindi

New Year 2025 Astrology Photograph: (News Nation)

New Year 2025 Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 मंगल का साल माना जा रहा है. मंगल को उग्र, वीर और कर्म का ग्रह माना जाता है. यह युद्ध, संघर्ष, और ऊर्जा का कारक होता है. मंगल के प्रभाव से साहस, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है. नारियल के अंदर तीन आंखें होती हैं जो ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक मानी जाती हैं. मंगल ग्रह को भी त्रिदेवों का सहयोगी ग्रह माना जाता है और इसका संबंध हिम्मत और शक्ति से जुड़ा होता है. इस दृष्टि से मंगल ग्रह से शुभ फल पाने के लिए नारियल के उपाय ज्योतिष शास्त्र में करने की सलाह दी जाती है. 

Advertisment

नारियल का टोटका 

नए साल के पहले दिन आप देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए अपने घर के मुख्यद्वार पर प्लेट में नारियल रखें और उसकी पूजा करें. मान्यता है कि इस टोटके से देवी लक्ष्मी आपके घर खींची चली आती हैं. आप इसे पूजा घर में भी रख सकते हैं. अगले दिन अपनी मनोकामनाओं के साथ इसे पवित्र जल में प्रवाहित कर दें. आने वाले नए साल में आपके किसी भी कार्य में बाधा नहीं आएगी और आपके काम बनने लगेंगे.

जिस भी सदस्य की इनकम घर में कम हो रही हो या आपको ऐसा लगता है कि उसकी इनकम पर किसी की नजर बैठ गई है तो आप 1 जनवरी 2025 के दिन उसके ऊपर से पानी वाला नारियल लेकर 21 बार वारें और फिर किसी नदी में उसे प्रवाहित कर दें. इससे उस व्यक्ति की बुरी एनर्जी कम होगी और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.  

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi new year upay for money year 2025 Astrology
      
Advertisment