/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/10/maa-durga-22.jpg)
नवरात्री 2018
देश में शैलपुत्री देवी की पूजा अर्चना के साथ नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इसका असर देशभर के मंदिरों में देखने को मिला. आज सुबह-सुबह ही भक्तों की लंबी कतारे मंदिर की बाहर दिखी. लोगों में नवरात्रि का खासा उत्साह देखा गया, यही कारण है कि वह सुबह से ही मंदिरों के बाहर घंटों लंबी कतारों में खड़े रहे. नवरात्रि की आगाज के साथ ही भारत में त्योहार का मौसम शुरु हो गया है.
देशभर के मंदिरों की बात करें तो, जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
#JammuAndKashmir: Devotees throng Vaishno Devi temple in Katra to offer prayers on the first day of #Navaratripic.twitter.com/yHmFvtiIYl
— ANI (@ANI) October 10, 2018
दिल्ली का कालकाजी मंदिर प्रमुख देवी मंदिर है. यही कारण है कि लोग दूर-दूर से यहां पूजा करने पहुंचे. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर में कितनी ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली के झंडेवालां मंदिर की देवी आरती काफी प्रसिद्ध है. मंदिर में बेहद ही खूबसूरत सजावज देखने को मिली.
Delhi: Devotees throng Kalkaji Mandir on the first day of #Navaratripic.twitter.com/AI3iIiVdT0
— ANI (@ANI) October 9, 2018
Delhi: 'Aarti' being performed at Jhandewalan Temple on the first day of #Navaratripic.twitter.com/9MaG0U37Rc
— ANI (@ANI) October 9, 2018
और पढ़ें- 10 अक्टूबर से शुरू हो रही है नवरात्रि, जानिए नौ दिनों की कहानी और महत्व
मुंबई के मुंबा देवी मंदिर के बाहर नवरात्रि के पहले दिन लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.
Mumbai: #Visuals from Mumba Devi Temple on the first day of #Navaratripic.twitter.com/5SVpiY3TlH
— ANI (@ANI) October 10, 2018
वाराणसी के मंदिरों के बाहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लोग पूरी श्रद्धा से देवी मां की पूजा करने मंदिर पहुंचे.
Varanasi: Devotees offer prayers at Durga Mandir on the first day of #Navaratri. pic.twitter.com/RoX1AR8q4P
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
Source : News Nation Bureau