Navratri Ke Upay: चैत्र नवरात्रि में करें ये सरल उपाय, धन-धान्य से झोली भर देंगी मां दुर्गा

Navratri Ke Upay: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि अगर आप नवरात्रि के दौरान अपनी पूजा से मां को प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं, तो देवी मां आपके जीवन से सभी संकट को दूर कर देती हैं.

Navratri Ke Upay: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि अगर आप नवरात्रि के दौरान अपनी पूजा से मां को प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं, तो देवी मां आपके जीवन से सभी संकट को दूर कर देती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
durga maa

Navratri Ke Upay

Navratri Ke Upay: हिन्दू धर्म में चैत्र नवरात्रि का त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा का विधान है. हर साल नवरात्रि का त्यौहार चार बार मनाया जाता है, जिसमें एक शारदीय नवरात्रि, दूसरी चैत्र नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं. इस साल रविवार यानी 30 मार्च 2025 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 

Advertisment

मान्यता है कि अगर आप नवरात्रि के दौरान अपनी पूजा और आस्था से देवी मां को प्रसन्न करने में सफल हो जाते हैं, तो देवी मां आपको जीवन भर किसी भी संकट में नहीं पड़ने देती हैं. साथ ही अधिकतर लोग आर्थिक तंगी से जूझते हैं और नवरात्रि के दौरान अपने व्यापार और करियर के लिए मां से प्रार्थना करते हैं. इसके लिए उन्हें नवरात्रि के दौरान इन ज्योतिषीय उपाय को करने चाहिए. इस उपाय से मां प्रसन्न होती हैं और धन-समृद्धि प्रदान करती हैं. आइये जानते हैं नवरात्रि में धन प्राप्ति के उपाय के बारे में...

चैत्र नवरात्रि में धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

1. चैत्र नवरात्रि के हर दिन हनुमान जी को पान अवश्य अर्पित करना चाहिए.

2. नवरात्रि के 9 दिन अखंड दीपक के साथ ही सुबह-शाम 4 लौंग डालकर घी या तेल का दीपक जलाएं.

3. नवरात्रि के 9 दिन माता रानी को सूखे मेवे और लाल चुन्नी चढ़ाएं.

4. नवरात्रि के एक दिन देवी माता के मंदिर में लाल झंडा लगाना चाहिए.

5. देवी मां को ताजा पान, सुपारी और सिक्के अर्पित करना चाहिए.

6. नवरात्रि के प्रत्येक दिन देवी दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाना चाहिए.

7. चैत्र नवरात्रि में छोटी कन्याओं को दक्षिणा रखकर और लाल रंग का उपहार देकर पूरी भेंट करें

इसके अलवा नवरात्रि के किसी भी एक दिन सोने या चांदी से बनी कोई भी शुभ वस्तु घर में लानी चाहिए. स्वस्तिक, ॐ, श्री, हाथी, कलश, दीपक, गरुड़, घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र, आचमनी, मुकुट इनमें से कोई भी चीज खरीदकर लाएं और मां के चरणों में समर्पित कर दें.फिर नवरात्रि के शेष दिनों में इसकी पूजा करें. इसके बाद नवरात्रि के आखिरी दिन इन्हें लाल कपडे में बांधकर तिजोरी के पास रख दें. ऐसा करने से घर में हमेशा सुख समृद्धि बनी रहती है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

navratri-ke-upay Chaitra Navratri Ke Upay Navratri Navratri 2025 chaitra navratri 2025 Navratri 2025 Color navratri pujan niyam Chaitra Navratri pujan vidhi Chaitra Navratri Vrat Navratri Vrat Food Navratri Vrat Food Recipe navratri vrat food recipes Navratri Vrat Recipe Navratri Vrat Tips
Advertisment