Navratri 2025: हिंदू धर्म में ज्योतिष विद्या को बहुत ही खास माना जाता है. इस विद्या के जरिए व्यक्ति आसानी से भविष्य जान सकता है. आज के दौर में टैरो कार्ड रीडर की बातें काफी हद तक सही साबित हो रही हैं और लोगों के जीवन में आने वाली समस्याओं को सुलझाने में सफल हो रही हैं. तो आइए अंक ज्योतिषी और टैरो विशेषज्ञ से जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन कैसा रहेगा और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये धार्मिक उपाय करें
टैरो विशेषज्ञ के अनुसार चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन 'श्रीं' मंत्र का जाप करें.
नवरात्रि के सातवें दिन 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें.
'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें.
चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन' ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें.
सातवें दिन' हनुमान चालीसा' का पाठ करें.
चैत्र नवरात्र के उपाय
मां दुर्गा सप्तशती के सातवें अध्याय का पाठ और मां के मंत्रों का जाप करें.
इस दिन गरीबों को अन्न-धन व अन्य आर्थिक मदद करें.
चैत्र नवरात्रि के दौरान मन में सकारात्मक विचार बनाए रखें.
भगवान से मिली हर चीजों के लिए आभारी रहें.
चैत्र नवरात्रि में एक पवित्र दिनचर्या का पालन करें.
मां काली की सुबह-शाम आरती करें.
इस दौरान तामसिक चीजों के सेवन से बचें.
चैत्र नवरात्रि के दौरान इन चीजों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.