logo-image

Navratri 2020 : नवरात्रि की अष्टमी-नवमी तिथि के महत्‍व के बारे में जानें, ये हैं शुभ मुहूर्त

Navratri 2020 : कोरोना वायरस की गाइडलाइन के अनुसार, देश भर में शारदीय नवरात्रि (Navaratri 2020) का पावन पर्व देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Updated on: 23 Oct 2020, 05:27 PM

नई दिल्ली:

Navratri 2020 : कोरोना वायरस की गाइडलाइन के अनुसार, देश भर में शारदीय नवरात्रि (Navaratri 2020) का पावन पर्व देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर वर्ष अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर नवमी तक चलने वाले इस पर्व की बहुत महत्‍ता है. नवरात्रि की अष्‍टमी और नवमी तिथि का खास महत्‍व होता है. अष्टमी (Ashtami) तिथि इस बार 23 अक्टूबर (शुक्रवार) की सुबह 06:58:53 बजे से शुरू हो गई है और यह अगले दिन यानी 24 अक्टूबर (शनिवार) सुबह 07:01:02 बजे तक रहेगी. उसके बाद नवमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जो 25 अक्टूबर (रविवार) को 07:44:04 बजे तक रहेगी. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को देवी महागौरी की पूजा की जाती है तो नवमी तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्‍व है. इन दोनों ही दिन कन्या पूजन किया जाता है और कई मांगलिक कार्य किए जाते हैं, जैसे मुंडन संस्‍कार, अन्नप्राशन संस्कार और गृह प्रवेश इत्‍यादि. ज्योतिष वेबसाइट एस्ट्रोसेज के अनुसार, इस बार महानवमी का उत्तम संयोग है, जिसे शास्त्रों में दुर्लभ संयोग बताया गया है.

अष्टमी-नवमी पूजा का शुभ मुहूर्त

इस वर्ष नवरात्रि की अष्टमी तिथि 23 अक्टूबर को 06:58:53 के बाद से शुरू होगी और अगले दिन 24 अक्टूबर को 07:01:02 बजे तक रहेगी. दूसरी ओर, 24 अक्टूबर को 07:01:02 बजे से नवमी तिथि की शुरुआत होगी, जो 25 अक्टूबर को 07:44:04 बजे तक रहेगी.

शारदीय नवरात्रि परायण मुहूर्त

25 अक्टूबर 2020 (रविवार)- सुबह 07:44:04 के बाद.