Chaitra Navratri 2020: नवरात्रि के दिन भूल कर भी न करें ये काम

देवी मां के भक्तों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. चैत्र नवरात्रि इस साल 25 मार्च से शुरू हो रही है, ऐसेै में भक्तों ने भी पूजा की सारी तैयारी कर ली है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
demo photo

मां दुर्गा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कहते हैं देवी मां एक बार जिसपर प्रसन्न हो जाती है उसका घर सुख समृद्धि से भर जाता है और उसके सारे सुख दूर हो जाते है. देवी मां के भक्तों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. चैत्र नवरात्रि इस साल 25 मार्च से शुरू हो रही है, ऐसेै में भक्तों ने भी पूजा की सारी तैयारी कर ली है. इस साल चैत्र नवरात्रि ऐसे समय में पड़ रही है जब दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में लोग परेशान तो है लेकिन उनकी आस्था में कोई कमी नहीं आई है. इस बार भी लोग उसी श्रद्धा भाव से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करेंगे जैसे हर साल करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि के 9 दिन किन चीजों का करें परहेज- इन चीजों का रखें खास ध्यान

Advertisment

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2020: बुधवार को इस शुभ मुहूर्त पर करें कलश स्थापना, ये हैं अखंड जोत से जुड़े नियम

  • नवरात्रि (Navaratri 2019) में अगर अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं. नहीं तो मां दुर्गा नाराज हो जाएंगीं.
  • नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसी मान्‍यता है कि इन दिनों नाखून काटने से व्रत का फल नहीं मिलता.
  • व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने वालों को भी व्रत का फल नहीं मिलता.
  • अगर आप व्रत के दौरान एक टाइम भोजन करते हैं या घर में कलश स्‍थापना किए हैं और मां की पूजा करते हैं तो घर के खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज पूरी तरह वर्जित है.

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2020: कल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें पूजा-विधि

  • यह भी पढ़ेंः नवरात्रि पर स्‍वर्ग से मायके आ रहीं देवी दुर्गा, जानें किस रूप को भोग में क्‍या है पसंद
  • नौ दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. कोशिश करें परिवार में कोई ऐसा नहीं करे.
  • बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. व्रत रखने वाले लोगों को तो बिल्‍कुल नहीं.
  • नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए. इससे मां की कृपा से आप वंचित हो जाएंगे.
  • व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
  • सबसे महत्‍वपूर्ण बात, विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि (Navaratri 2019) व्रत के समय दिन में सोना निषेध है.
  • एक ही जगह पर बैठकर फलाहार ग्रहण करें.
  • दुर्गा चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें. इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं.
  • व्रत के दौरान ब्रह्मचार्य का पालन करें. शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता है.
  • व्यसन से व्रत खंडित होता है. कई लोग भूख मिटाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं यह गलती व्रत के दौरान बिलकुल ना करें.

Source : News Nation Bureau

corona chaitra navratri Navratri Chaitra Navratri 2020 dos and donts
      
Advertisment