/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/09/feature-image145-97.jpg)
Narendra Modi Oath Ceremony 2024( Photo Credit : NEWS NATION)
Narendra Modi Oath Ceremony 2024: 9 जून 2024 का दिन बेहद ही खास रहने वाला है. क्योंकि इस दिन नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. बस कुछ ही देर बार समारोह शुरू होने वाला है. बता दें कि आज शाम 07 बजकर 15 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. इससे पहले इसके लिए 8 जून की तारीख तय की गई थी. लेकिन बाद में 9 जून की तारीख तय की गई. हालांकि तारीख में बदलाव क्यों हुआ, इसकी सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच ज्योतिषियों की मानें तो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दिन एक नहीं, दो नहीं, बल्कि कुल 6 शुभ संयोग का निर्माण हुआ है. ज्योतिष के अनुसार, 9 जून दिन रविवार को वृद्धि योग, पुनर्वसु नक्षत्र, रवि पुष्य योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और तृतीया तिथि है. ऐसे में आइए जानते हैं पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन कौन-कौन से शुभ योग बनने जा रहे हैं.
9 जून का दिन क्यों खास?
9 जून को रविवार है और ज्योतिष की मानें तो रविवार का दिन सूर्यदेव को समर्पित होता है. ज्योतिष में सूर्य को ग्रहों का राजा और शासन सत्ता का कारक माना जाता है. वहीं अंक ज्योतिष के अनुसार 9 अंक का प्रतिनिधित्व मंगल ग्रह है और मंगल को ऊर्जा, साहस और वीरता का कारक माना गया है. नरेंद्र मोदी की कुंडली भी वृश्चिक लग्न की है जिसके स्वामी मंगल हैं. ऐसे में सूर्य और मंगल दोनों के प्रभाव में बनी नई सरकार लाभकारी साबित हो सकती है.
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दिन बने खास शुभ संयोग
1. वृद्धि योग
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन सुबह 5 बजकर 21 मिनट पर वृद्धि योग बना था. उसके बाद ध्रुव योग बना. कहा जाता है कि इस योग में किया कार्य जरूर सफल होता है.
2. रवि पुष्य योग
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के दिन रवि पुष्य योग का भी निर्माण हो रहा है. इस दिन रवि पुष्य योग 9 जून को रात 8 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, रवि पुष्य योग में देव गुरु बृहस्पति और सूर्य, दोनों का शुभ प्रभाव मिलता है.
3. रवि योग
9 जून को रवि योग भी बनने वाला है. रवि योग में सभी प्रकार के ग्रह-दोष दूर हो जाते हैं.
4. सर्वार्थ सिद्धि योग
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण वाले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण होने जा रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग को बेहद ही शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस योग में हम जो ही कार्य करते हैं वह सफल अवश्य होता है.
5. पुनर्वसु नक्षत्र
9 जून को पुनर्वसु नक्षत्र भी बन रहा है और पुनर्वसु नक्षत्र सभी नक्षत्रों में शुभ माना जाता है.
6. तृतीया तिथि
9 जून दिन रविवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि भी है. इस दिन तृतीया तिथि दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक है. उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau