Nag Panchami 2020: नाग पंचमी आज, जानें पूजा और शुभ मुहूर्त

आज भारत में नाग पंचमी का पवित्र त्यौहार है. इस दिन नागों की पूजा का महत्व बताया गया है

आज भारत में नाग पंचमी का पवित्र त्यौहार है. इस दिन नागों की पूजा का महत्व बताया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
nag panchami

नाग पंचमी आज( Photo Credit : फाइल फोटो)

आज देशभर में नाग पंचमी का पवित्र त्यौहार मानाया जा रहा है. इस दिन नागों की पूजा का महत्व बताया गया है. भारत वर्ष में हर साल श्रावण महीने की पंचमी तिथि को नाग पंचमी मनाई जाती है. इस दिन कजली बोने की भी परंपरा भी है. नाग पंचमी में नागों के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इस दिन शिव मंदिर या नाग मंदिरों में नागों की पूजा की जाती है. 

Advertisment

नाग पंचमी पूजा का मुहूर्त

पंचमी तिथि शुरू- 24 जुलाई, शुक्रवार दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से 25 जुलाई, शनिवार को दोपहर 12 बजकर 02 मिनट तक
पूजा मुहूर्त- शनिवार को सुबह 05 बजकर 39 मिनट से 08 बजकर 22 मिनट के तक यानी 2 घंटे 44 मिनट का समय

पूजा विधान

इस दिन सर्पों खासतौर पर पौराणिक कथाओं में वर्णित नाग देवताओं की पूजा करने का प्रचलन, उत्तर मध्य भारत में हिन्दू धर्म के लोग मुख्य रूप से नाग पंचमी का त्यौहार मनाने की प्रथा है. इस दिन नागों के राजा शेषनाग की विशेष रुप से पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार नाग 12 प्रकार के होते हैं. इनमें अनंत, वासुकी, शेष, पद्म, कंबल, करकोटक, उच्चतर, धृतराष्ट्र, शंखपाद, कालिया, तक्षक और पिंगल शामिल हैं. आज के दिन सभी नागों का पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन का विधान है.

Source : News Nation Bureau

Nag Panchami nag panchami shubh muhurat nag panchami 2020 na panchami today
      
Advertisment