/newsnation/media/media_files/2025/08/21/temples-2025-08-21-16-06-01.jpg)
temples
भारत में कुछ ऐसे मंदिर हैं जिनकी अलग ही महिमा है. वहीं यहां की संस्कृति और धरोहर ही कुछ ऐसी है, जिसे देखकर मन को अजीब सी शांति मिलती है. कई सालों से खड़े ये मंदिर अपनी अलग कहानी बताते हैं. यहां हर रोज लंबी भीड़ उमड़ती है, भगवान के लिए मन में आस्था और श्रद्धा लिए. वहीं अगर आध्यात्म की ओर रुज्ञान रखते हैं और मन की शांति चाहते हैं तो जीवन में एक बार तो आप इन मंदिरों के दर्शन करने ही चाहिए.
काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस
बनारस की गलियों में गंगा के घाटों के बीच काशी विश्वनाथ मंदिर है. वहीं यहा भारत का असर आध्यात्म देखना है तो आप काशी विश्वनाथ के दर्शन जरूर करने चाहिए. ये शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. वहीं मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से मनुष्य जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है. यहां की भारी भीड़ में अद्भुत शांति मिलती है.
जगन्नाथ पुरी मंदिर, उड़ीसा
जगन्नाथ पुरी मंदिर जहां की रथ यात्रा देखने के लिए लोग विदेशों से आते हैं. इस मंदिर की महिमा बहुत है और ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि जिंदगी में एक बार तो जगन्नाथ पुरी की यात्रा जरूर की जाए. यहां की रथ यात्रा तो ऐसी अद्भुत होती है कि जीवन में अगर वो देख लिया, तो लगेगा मानों जीवन सफल हो गया.
सोमनाथ मंदिर, गुजरात
भारत के गौरव, इस मंदिर को कितनी ही बार लूटा गया, खंडित किया गया. लेकिन आज भी ये उसी तरह खड़ा है, जैसे भारतीय संस्कार और आध्यात्म. ये भी भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. जीवन में एक बार आपको यहां आ कर दर्शन जरूर करने चाहिए. यहां समुद्र की लहरें और मंदिर की खूबसूरती आपके जहन में बस जाएगी.
तिरुपति बालाजी मंदिर, आंध्र प्रदेश
तिरुमाला के सुंदर पहाड़ों पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर एक अलग ही सुकून देता है. ये मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है. यहां रोज हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ती है और यहां एक अलग ही मानसिक शांति मिलती है. लोगों का कहना है कि यहां मांगी गई मन्नत कभी बेकार नहीं जाती.
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड
धरती पर स्वर्ग का एहसास करने के लिए एक बार केदारनाथ के मंदिर जरूर जाना चाहिए. ऊंचे पहांड़ों के बीच बसा ये मंदिर काफी अद्भुत है. यहां इश्वर और प्रकृति का अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)