Muslim Girl Sings Bhajan: हाल ही में हमने आपको एक खबर दी थी कि कैसे मुस्लिम देशों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है. धीरे-धीरे हिंदू धर्म के अनुयायी विश्वभर में बढ़ते जा रहे हैं. मुस्लिम धर्म के लोग भी भक्ति भाव में लीन हो रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से मुस्लिम लड़की फातिमा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फातिमा शिव भजन गा रही हैं. जिस भाव के साथ फातिमा ने ये भजन गाया है लोग ना सिर्फ उनके गाने के दीवाने हो रहे हैं बल्कि उनके इस भक्ति भाव से खुश होकर लोग तेजी से इसे शेयर भी कर रहे हैं.
फातिमा इस वीडियो में एक पॉपुलर शिव भजन चंद्रचूड़ शिव शंकर पार्वती। रमणा निनद नमो नमः।। गा रही हैं. ये भजन यूं तो कई गायक पहले भी गा चुके हैं लेकिन फातिमा की आवाज में जिस तरह से ये भजन लोगों को पसंद आ रहा है उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है. मुस्लिम धर्म में इस तरह की पूजा करना वर्जित बताया गया है. ऐसे में कई मौलाना इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं. इस्लाम में केवल एक ईश्वर, अल्लाह, की पूजा का सिद्धांत है. अल्लाह के अलावा किसी अन्य देवता या मूर्ति की पूजा को शिर्क (अर्थात, ईश्वर के साथ साझेदारी करना) माना जाता है, जो इस्लाम में सबसे बड़ा पाप है.
कुरआन और हदीस का निर्देश
कुरआन और हदीस में यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मुसलमानों को केवल अल्लाह की पूजा करनी चाहिए और किसी अन्य धर्म की पूजा में शामिल नहीं होना चाहिए. कुरआन में कहा गया है कि "और हमने तुमसे पहले कोई रसूल नहीं भेजा, मगर यही निर्देश देकर कि मेरे सिवा कोई पूज्य नहीं, इसलिए मेरी ही इबादत करो." (कुरआन 21:25)
हालांकि इस्लाम अन्य धर्मों और उनके अनुयायियों का सम्मान करने की शिक्षा देता है. इस्लाम में धार्मिक सहिष्णुता और अन्य धर्मों के अनुयायियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की सलाह दी जाती है. कुरआन में कहा गया है: "तुम्हारे लिए तुम्हारा धर्म है, और मेरे लिए मेरा धर्म है." (कुरआन 109:6) इस्लाम में धार्मिक स्वतंत्रता का सिद्धांत है, यानी किसी को भी जबरदस्ती इस्लाम धर्म में लाने या अन्य धर्मों के अनुयायियों को उनके धर्म का पालन करने से रोकने की अनुमति नहीं है. कुरआन में कहा गया है कि "धर्म के मामले में कोई बाध्यता नहीं है." (कुरआन 2:256)
शिव भक्त बन चुकी फातिमा को हिंदू धर्म में कब से और कैसे रुचि आनी शुरू हुई ये तो उनसे बात करने के बाद ही जान पाएंगे लेकिन उनका ये भजन हर धर्म के लोगों को पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी लोगों से उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau