May Shubh Muhurat Date 2025: मई महीने में खरीदनी है गाड़ी या प्रॉपर्टी, तो नोट कर लें खरीदारी के लिए ये शुभ मुहूर्त

May Shubh Muhurat Date 2025: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने में घर, दुकान, फ्लैट और प्लॉट जैसी चीजें खरीदने के लिए सिर्फ 5 दिन ही शुभ हैं. आइए जानते हैं मई महीने में घर, गाड़ी, मकान, फ्लैट या प्लॉट खरीदने के लिए कौन सी तिथियां शुभ हैं.

May Shubh Muhurat Date 2025: मई महीने की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस महीने में घर, दुकान, फ्लैट और प्लॉट जैसी चीजें खरीदने के लिए सिर्फ 5 दिन ही शुभ हैं. आइए जानते हैं मई महीने में घर, गाड़ी, मकान, फ्लैट या प्लॉट खरीदने के लिए कौन सी तिथियां शुभ हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

may shubh muhurat date 2025

May Shubh Muhurat Date 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार मई महीने की शुरुआत दिन गुरुवार से हो चुकी है. मई महीने में घर, दुकान, फ्लैट और प्लॉट जैसी चीजें खरीदने के लिए सिर्फ 5 दिन ही शुभ हैं. वहीं, नई गाड़ी खरीदने के लिए भी 5 दिन शुभ हैं. ऐसे में अगर आप मई महीने में कार, घर, प्लॉट, दुकान आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं मई महीने में घर, गाड़ी, मकान, फ्लैट या प्लॉट खरीदने के लिए कौन सी तिथियां बेहद शुभ हैं...

मई महीने में प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त-

Advertisment

01 मई 2025 दिन गुरुवार - प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 05:40 बजे से दोपहर 02:21 बजे तक रहेगा.

02 मई 2025 दिन शुक्रवार - प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ अवसर - दोपहर 01:04 बजे से अगले दिन सुबह 05:39 बजे तक रहेगा.

15 मई 2025 दिन गुरुवार - प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त- दोपहर 02:07 बजे से अगले दिन सुबह 05:30 मिनट तक रहेगा.

16 मई 2025 दिन शुक्रवार - प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 05:30 बजे से अगले दिन सुबह 05: 29 मिनट तक रहेगा.

22 मई 2025 दिन गुरुवार - प्रॉपर्टी खरीदने का शुभ मुहूर्त - सुबह 05:27 बजे से 05: 47 मिनट तक रहेगा.

ये हैं नई गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त -

01 मई 2025 दिन गुरुवार गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 11:23 बजे से दोपहर 2 :21 मिनट तक रहेगा. 

04 मई 2025 दिन रविवार गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त - सुबह 07:18 बजे से दोपहर 12:53 मिनट तक

11 मई 2025 दिन रविवार गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त - शाम 08:01 बजे से सुबह 5 बजकर 32 मिनट तक (12 मई)

12 मई 2025 दिन सोमवार गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त - सुबह 05:32 बजे  से सुबह 6:17 मिनट तक रहेगा.

23 मई 2025 दिन शुक्रवार गाड़ी खरीदने का शुभ मुहूर्त- शाम 04:02 बजे से रात 10:9 मिनट तक रहेगा.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

shubh muhurat Muhurat aaj ka shubh muhurat May Shubh Muhurat Date 2025
Advertisment