मासिक शिवरात्रि आज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि

इस माह की चतुर्दशी तिथि 05 सितंबर को सुबह 08 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ हो कर, अगले दिन 06 सितंबर को 07 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो रही है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo

मासिक शिवरात्रि आज, जानें मुहूर्त और पूजा विधि( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर )

भगवान भोले का यूं तो हर दिन है. जिस दिन भी बाबा शंभू को याद कर लिया उस दिन वो आपको आशीर्वाद देने आ जाएंगे. लेकिन हर महीने के कृष्ण पक्ष की चुतर्दशी को मासिक शिवारात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है. आज भाद्रपद मास का शिवरात्रि है. हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि की बहुत ही अहमियत होती है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना विधि-विधान के साथ की जाती है. शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है. बाबा भोले का आशीर्वाद सब पर बरसता है. जो भी सच्चे मन से शिव को याद करते हैं.

Advertisment

इस माह की चतुर्दशी तिथि 05 सितंबर को सुबह 08 बजकर 23 मिनट पर प्रारंभ हो कर, अगले दिन 06 सितंबर को 07 बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो रही है. धर्माचार्यों के अनुसार इस माह की शिवरात्रि का पर्व 05 सितंबर, दिन रविवार को मनाया जाएगा. यानी की आज शिवरात्रि है. 

मासिक शिवरात्रि पूजा विधि...
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े पहने.
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
अगर घर में शिवलिंग है तो शिवलिंग का गंगा जल, दूध, आदि से अभिषेक करें.
बेल पत्र चढ़ाए. 
भगवान शिव के साथ ही माता पार्वती की पूजा अर्चना भी करें.
भगवान भोले और मां पार्वती को भोग लगाए. 
भोलेनाथ का अधिक से अधिक ध्यान करें. 
ऊॅं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.
हवन करें फिर भगवान शिव की आरती करें. 

इसके बाद सच्चे मन से बाबा भोले को प्रणाम करें और जो भी मांगना है मांगे. भगवान भोले हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Masik Shivratri 2021 masik shivratri 2021 september
      
Advertisment