/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/22/71altgyjojlsl1500-84.jpg)
मासिक शिवरात्रि पर महादेव को करें प्रसन्न, इस मंत्र से सुगम बनाएं जीवन( Photo Credit : Social Media)
Jyeshth Month Masik Shivratri 2022 Mantras: मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी विशेष पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जो जीवन में खुशियां लाती है. शास्त्रों के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस बार पंचांग के अनुसार 28 मई 2022, शनिवार को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर चतुर्दशी की तिथि प्रारंभ होगी. इस दिन ही मासिक शिवरात्रि की पूजा की जाएगी. इस दिन व्रत रखने की भी परंपरा है. इस दिन शोभन योग रहेगा. पूजा पाठ के लिए ये योग उत्तम माना गया है.
भगवान शिव के प्रिय मंत्र
मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ के प्रिय मंत्रों का जाप विशेष फलदायी माना गया है. भगवान शिव के प्रिय मंत्र कौन से हैं आइए जानते हैं-
1. ॐ नमः शिवाय।
2. नमो नीलकण्ठाय।
3. ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
4. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् ।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
5. ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः ।
6. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।
7. मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।
कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि।।
8. हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।
तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us