Advertisment

Mangalwar Ke Upay 2023: मंगलवार के दिन करें ये अचूक उपाय, संकटमोचन की बनी रहेगी कृपा

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का दिन होता है.

author-image
Aarya Pandey
New Update
Mangalwar Ke Upay 2023

Mangalwar Ke Upay 2023( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Mangalwar Ke Upay 2023: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का दिन होता है. ऐसी मान्यता है, कि अगर आप दिन के अनुसार देवी-देवतीओं की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं, तो आपके सभी रोग दोष दूर हो जाते हैं और आपकी मनोकामना पूरी हो जाती है. तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में मंगलवार के दिन किए गए कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिसे करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहती है.

ये भी पढ़ें-Shani Gochar 2023: कल शनि करने वाले हैं कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को होगा लाभ

मंगलवार के दिन करें ये उपाय, हनुमान जी को करें खुश
1.मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करना चाहिए. शाम को मंदिर में सरसों तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालिसा का पाठ करें. 

2.सरसों के तेल में काली उड़द के कुछ दाने जरूर डालें. इससे आपके सारे बिगड़े हुए काम पूरे हो जाएंगे. 

3."ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:" मंत्र बोलकर ही घर से निकलें. इससे आपके सारे काम पूरे हो जाएंगे. 

4.मंगलवार के दिन खासकर लाल कपड़े पहनना चाहिए. अगर आप मंगलवार के दिव लाल कपड़े नहीं पहन सकते हैं, तो अपने पर्स में लाल कपड़ा जरूर रखें. 

5.बजरंगबलि को लाल फूल बेहद पसंद है, उन्हें मंगलवार के दिन लाल फूल जरूर चढ़ाएं. 

6.मंगलवार के दिन कांटा, छूरी, कैंची जैसी नुकीलों चीजों का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

7.अगर आपके जीवन से दुख जाने का नाम नहीं ले रहा है, तो पीपल के 11 पत्ते लें और उसे साफ पानी से धो लें. उसके बाद इन पत्तों पर चंदन या फिर कुमकुम से श्रीराम लिखें और उस पत्ते का माला बनाकर हनुमान जी को चढ़ा दें. 

8.अगर आपके घर हनुमान यंत्र नहीं है, तो मंगलवार के दिन इसकी स्थापना करनी चाहिए. इससे आपके घर की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

9.अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है, तो मंगलवार के दिन काली उड़द और कोयले की पोटली बनाकर उसमें एक रुपये का सिक्का रख दें. उसके बाद उस पोटली को अपने सिर के चारों तरफ घुमाकर नदी में प्रवाहित कर दें. 

10.बजरंगबली को खुश करने के लिए 108 बार "ॐ श्री हनुमते नमः" या "ॐ रामदूताय नम:" का जाप करें. 

mangalvar upay news nation videos Mangalwar Totke Mangalwar ko karein ye upay Mangalwar Ke Upay news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment