Mangal Gochar 2025: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. साल 2025 मंगल का साल है. होली के बाद मंगल की चाल में जैसे ही परिवर्तन आएगा वैसे ही कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. इनके जीवन में तनाव बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति भी गड़बड़ा सकती है. मंगल होली के बाद अमंगल क्यों करेंगे अगर आप ये सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि 3 अप्रैल 2025 को मंगल ग्रह 1 बजकर 56 मिनट पर अपनी नीच राशि कर्क में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष दृष्टिकोण से इसे शुभ नहीं माना जाएगा. ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी से जानें किन राशियों को हो सकता है नुकसान
मेष राशि
पंडित जी ने बताया कि मेष राशि में मंगल पहले और आठवें भाव के स्वामी होकर चौथे भाव में प्रवेश करेंगे. इस ग्रह गोचर के होते ही मेष राशि के जातकों के जीवन में हलचल शुरू हो जाएगी. घर में किसी बात का तनाव बढ़ सकता है. करियर में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी हैं तो जितना हो सके मौन रहें आपकी डील हाथ से निकल सकती है. इस दौरान आपके खर्चे बढ़ेंगे अपनी माता की सेहत का खास ख्याल रखें.
मिथुन राशि
मंगल के कर्क राशि में प्रवेश करते ही मिथुन राशि के जातकों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. बेवजह से वाद-विवाद में फंस सकते हैं. किसी लीगल मामले में आपका नाम आ सकता है. आर्थिक स्थिति संभालें धन हानि भी हो सकती है. अपने दोस्तों से खासकर इस दौरान सावधान रहें. आपके करीबी ही आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
मीन राशि
ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. अरविंद त्रिपाठी के अनुसार, मंगल दूसरे और नौवें भाव के स्वामी होकर इस राशि के पांचवे भाव में रहने वाले हैं. मंगल जैसे ही अपनी नीच राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही मीन राशि के लोगों की किस्मत चमकने में देरी होने लगेगी. जीवनसाथी से खटपट की संभावना है. काम का बोझ आप पर बढ़ सकता है. तनाव से दूर रहने की कोशिश करें और इस दौरान आपको मौन रहने से फायदा मिल सकता है.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)