/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/05/maheshnavmi3-83.jpg)
महेश नवमी पर विशेष आशीर्वाद देनें आ रहे हैं महादेव और माता पार्वती( Photo Credit : News Nation)
Mahesh Navami 2022 Katha and Mantra: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है. इस साल महेश नवमी 09 जून दिन गुरुवार को है. इस दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. शिवजी और माता पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान भोलेनाथ के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी. ऐसे में इस दिन महेश्वरी समाज के द्वारा महेश जयंति बड़े ही धूम-धाम से मनाई जाती है. आइए जानते हैं महेश नवमी की तिथि, महत्व और इसकी पूजा विधि.
महेश नवमी 2022 तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 08 जून को बुधवार के दिन सुबह 08 बजकर 30 मिनट से हो रही है. ये तिथि अगले दिन 09 जून को गुरुवार के सुबह 08 बजकर 21 मिनट तक मान्य है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार महेश नवमी 09 जून को मनाई जाएगी.
महेश जयंती 2022 पूजा मुहूर्त
इस वर्ष महेश जयंती रवि योग में है और 09 जून को पूरे दिन ये योग है. ऐसे में इस दिन आप महेश जयंती की पूजा आप प्रात: काल से कर सकते हैं. इसके अलावा महेश नवमी के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 53 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक है.
महेश नवमी की पूजा विधि
महेश जयंती को सुबह स्नान आदि से निवृत होकर आप भगवान शिव की पूजा करें. इस दिन भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. उन्हें गंगाजल, पुष्प, बेल पत्र आदि चढ़ाया जाता है. साथ ही इस दिन शिव लिंग की विशेष की जाती है.