/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/mahavir-bhagwan-35.jpg)
Mahavir Jayanti 2025
Mahavir Jayanti 2025: महावीर जयंती का पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक पर्व है. हर साल महावीर जयंती को चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. साल 2025 में महावीर जयंती 10 अप्रैल 2025, गुरुवार के दिन मनाई जा रही है. महावीर जयंती के मौके पर विशेष कार्यक्रम और शोभायात्राएं निकाली जाती हैं, जो उनके उपदेशों की याद दिलाती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ अनमोल विचारों के बारे में जिसको अमल करने से आपकी जिंदगी बदल सकती है.
1.असली शत्रु तो व्यक्ति के भीतर ही है और वह शत्रु है व्यक्ति का क्रोध, अहंकार, लोभ और पाप. इसलिए स्वयं पर विजय प्राप्त करके लाखों शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के बराबर है.
2. महावीर जी ने अपने विचारों में कहा है कि दायरा सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, राजा हो या आम आदमी, पुरुष हो या महिला. भगवान महावीर जी ने 'जियो और जीने दो' का संदेश दिया है.
3. किसी भी आत्मा का महानतम रूप उसके वास्तविक रूप में पहचाना नहीं जा सकता. इस भूल को आत्मज्ञान प्राप्त करके ही सुधारा जा सकता है.
4. महावीर स्वामी जी का मानना था कि अगर व्यक्ति सही दिशा में सर्वोच्च प्रयास करें तो वह देवत्व प्राप्त कर सकता है.
5. आत्मा की सबसे बड़ी गलती यही है कि वह अपने वास्तविक स्वरूप को नहीं पहचान पाती. यह ज्ञान केवल आत्म-साक्षात्कार से ही संभव है.
6. प्रत्येक जीव के प्रति दया रखना ही अहिंसा है. घृणा से केवल मानव जाति का विनाश होता है.
7. सच्ची अहिंसा वही है जिसमें शांति और आत्मसंयम का समावेश होता है.
8. हर जीव स्वतंत्र है. वह किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाता.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन केधर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.