Mahashivratri 2025: काशी में महाशिवरात्रि की धूम, 10000 नागा साधु लेकर निकले महादेव की बारात

Mahashivratri 2025: काशी की सड़कों पर दस हजार नागा साधुओं के साथ लाखों शिव भक्त महादेव की बारात लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इसमें क्या हुआ खास आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Kashi Lord Shiva procession taken out with 10000 Naga Sadhus

Kashi Lord Shiva procession taken out with 10000 Naga Sadhus Photograph: (News Nation)

Mahashivratri 2025: हाथी-धोड़े पर सवार होकर, हाथों में गदा और त्रिशूल लिए भोले बाबा की बारात लेकर 7 शैव अखाड़ों के लगभग 10,000 नागा साधुओं ने बुधवार को काशी का माहौल ही बदल दिया. महाशिवरात्रि 2025 के पावन अवसर पर काशी नगरी भक्ति और उल्लास के रंगों से सराबोर हो उठी. इस वर्ष, काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जब लगभग 10,000 नागा साधुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गदा और तलवारें लहराते हुए पेशवाई में भाग लिया. यह पेशवाई बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकाली गई थी जिसमें नागा साधुओं का शौर्य और भक्ति दोनों ही देखने को मिले.

Advertisment

बाबा विश्वनाथ का दूल्हे जैसा श्रृंगार

महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर बाबा विश्वनाथ का दूल्हे की तरह दिव्य श्रृंगार किया गया. मंदिर परिसर को फूलों और रोशनी से सजाया गया. काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह 9 बजे तक, लगभग 2 लाख 37 हजार 335 श्रद्धालु 3 किलोमीटर लंबी कतार में खड़े थे, जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. भक्तों का उत्साह और धैर्य देखते ही बनता था.

मेवाड़ की हल्दी का अर्पण

इस साल नागा संन्यासियों ने बाबा विश्वनाथ को मेवाड़ की हल्दी भी अर्पित की है. ये हल्दी विवाह की रस्मों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. यह अनुष्ठान बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती के विवाह के प्रतीक के रूप में किया गया. काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए विशेष सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था की गई थी. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर भक्तों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा ताकि सभी भक्त सुगमता से दर्शन कर सकें. 

अगर आप भी काशी में हैं तो ये नजारा आपने जरूर देखा होगा. अगर आप यहां नहीं हैं तो अपने घर के पास ही किसी भी शिव मंदिर में जा सकते हैं, अपने घर में भी भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर सकते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Mahashivratri Mahashivratri 2025 Bhagwan Shiv Naga Sadhu Kashi Vishvanath mandir
      
Advertisment