/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/26/quint-hindi2020-027bb34455-067a-4ba4-b08d-8c83ec70d7a8happymahashivratri2020wishesinhindi-59.jpg)
इस महाशिवरात्रि लग रहा है महापंचक, इन कार्यों को करने से बचें ( Photo Credit : Social Media)
महाशिवरात्रि 01 मार्च दिन मंगलवार को है. इस साल महाशिवरात्रि पर महापंचक (Mahashivratri 2022 Panchak) लगने जा रहा है. पंचक के समय में भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा करने में कोई समस्या नहीं है. भगवान शिव स्वयं महाकाल हैं, वे ही आदि हैं और अंत भी. उनकी पूजा में राहुकाल भी अमान्य होता है. बिना पंचांग देखे आप भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं, लेकिन पंचक लगने की वजह से कुछ काम करना वर्जित होता है. ऐसे में पंचक से जुड़ी तमाम जानकारी हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं साथ ही ये भी बताएंगे कि किन कार्यों इस दौरान न करने से आप हर प्रकार की अशुभता को अपने जीवन में आने से टाल सकते हैं.
महाशिवरात्रि 2022 पंचक प्रारंभ समय
इस दिन पंचक का प्रारंभ शाम 04 बजकर 32 मिनट पर हो रहा है. इसका समापन 06 मार्च दिन रविवार को तड़के02 बजकर 29 मिनट पर हो रहा है.
क्या होता है पंचक
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अशुभ और हानिकारक नक्षत्रों के योग से बनने वाले विशेष योग को पंचक कहते हैं. पंचक को अशुभ माना जाता है. जब चंद्रमा कुंभ या मीन राशि में होता है, तब पंचक लगता है. घनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद एवं रेवती इन पांच नक्षत्रों को भी पंचक कहते हैं.
पंचक में वर्जित कार्य
1. जब पंचक लगा हो तो उस समय में दक्षिण दिशा में यात्रा करना अशुभ होता है. दक्षिण दिशा को मृत्यु के देवता यमराज की दिशा मानते हैं.
2. पंचक में नए मकान की छत नहीं डालनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि और परिवार में अशांति होती है.
3. पंचक के समय में पलंग नहीं बनवाना चाहिए.
4. पंचक की अवधि में घास, लकड़ी, सूखे पत्ते आदि को एकत्रित नहीं करना चाहिए. इससे अग्नि का भय रहता है.
5. पंचक में दाह संस्कार करना मना होता है, लेकिन चंदन की 5 लकड़ियों के साथ विधिपूर्वक दाह संस्कार करने से पंचक दोष दूर हो सकता है.