Mahashivratri 2020: अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का करें जाप, मिलेगा लाभ

महापर्व शिवरात्रि पर अगर भोले के भक्त अपनी राशि के मुताबिक मंत्र का उच्चारण 108 पर करते है तो ये उनके लिए और भी ज्यादा फलदायी हो सकता है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Mahashivratri

महाशिवरात्रि का ऐसे पाएं लाभ( Photo Credit : फाइल फोटो)

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाना वाला महाशिव रात्रि का त्योहार इस साल 21 फरवरी को मनाया जाएगा. हिंदुओं के लिए इस त्योहार का काफी महत्व है. देव महादेव के बारे में कहा जाता है कि वह जिस पर भी प्रसन्न हो जाते हैं, उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं. कहते हैं कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. महापर्व शिवरात्रि के मौके पर अगर भोले के भक्त अपनी राशि के मुताबिक मंत्र का उच्चारण 108 पर करते है तो ये उनके लिए और भी ज्यादा फलदायी हो सकता है. फिर आइए जानते  राशि का शुभ मंत्र कौन सा है-

Advertisment

मेष- जिन लोगों की राशि मेष है वह ऊँ अंगारकाय नमः का जप करें और गुलाल से शिव की पूजा करें.

वृषभ- इस राशि के लोग ऊँ शिवाय नमंः मंत्र का जाप करें और दूध भोले भंडारी का अभिषेक करें.

मिथुन- मिथुन राशि वाले लोग गन्ने से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ गंगाधराय नमः का जाप करें.

कर्क- इस राशि के लोग पंचामृत से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ पार्वतीनाथाय नमः का स्मरण करें.

सिंह- इस राशि के लोग शहद के बाबा शिव का अभिषेक कर ऊँ ममलेश्वराय नमः का जाप करें.

कन्या- ऊँ नीलकंठाय नमः मंत्र का जाप कर शिवजी का शुद्ध जल से अभिषेक करें.

तुला- इस राशि के लोग दही से शिवजी का अभिषेक करें और ऊँ नर्मदेश्वराय नमः जाप करें.

वृश्चिक- दूध और घी से शिवजी का अभिषेक करने के बाद ऊँ भौमाय नमःका पाठ करें.

धनु- इस राशि के लोग शिवजी को दूध का अभिषेक करें और ऊँ ममलाय नमः मंत्र का जाप करें.

मकर- इस राशि के जातक अनार से बाबा भोले का अभिषेक करें ऊँ मृत्युंजयाय नमः का जाप करें.

कुंभ- इस राशि के लोग दूध, दही, शक्कर,धी, शहद से बारी बारी कर अभिषेक करें और ऊँ महाकालाय नमः का जाप करें.

मीन- इस राशि के लोग भाग से बाबा भोलेनाथ का अभिषेक करें और ऊँ विश्वेश्वराय नमः का जाप करें.

Source : News Nation Bureau

Mahashivratri Mahashivratri 2020 Maha shivratri 2020 Mantra
      
Advertisment