/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/20/featureimage140-82.jpg)
Mahalaxmi Rajyog on Holi 2024( Photo Credit : NEWS NATION)
Mahalaxmi Rajyog on Holi 2024: हिंदू धर्म में होली का पर्व प्रमुख त्योहारों में से एक है. होली आने में कुछ ही दिन रह गए है जिसकी तैयारी देशभर में जोरों-शोरों से चल रही है. इस बार होली 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाई जाएगी. ज्योतिष की मानें तो इस बार की होली बेहद ही खास होने वाली है. क्योंकि इस बार इस दिन कई तरह के योग बनने जा रहे हैं. होली पर चंद्र ग्रहण लगने के साथ-साथ महालक्ष्मी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. महालक्ष्मी राजयोग एक अत्यंत शुभ योग है जो धन, समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है. यह योग तब बनता है जब शुक्र और चंद्रमा एक साथ मिलकर एक विशेष राशि में स्थित होते हैं. ज्योतिष में महालक्ष्मी राजयोग को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में ये योग बनने की वजह से कुछ राशियों के जातकों को काफी लाभ मिलने वाला है. आइए जानते हैं इन राशियों में कहीं आपकी राशि तो नहीं शामिल.
होली पर बन रहा है महालक्ष्मी राजयोग, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत (Mahalaxmi Rajyog on Holi 2024)
1. तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग बेहद ही भाग्यशाली साबित होने वाला है. इस दौरान इन्हें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कोई शुभ समाचार मिलेगा. धन लाभ होगा. नौकरी खोज रहे लोगों को नई नौकरी मिलने की संभावना है. आय में वृद्धि होगी.
2. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए महालक्ष्मी राजयोग किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. इस दौरान आपको लाभ ही लाभ मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
3. कुंभ राशि
होली के दिन महालक्ष्मी राजयोग बनने की वजह से कुंभ राशि वाले जातकों को फायदा होगा. कमाई का नया जरिया मिलेगा. बिजनेस में मुनाफा होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएगी. कार्य में आ रही बाधा दूर होगी.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
Source : News Nation Bureau