Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, यात्रा में नहीं होगी कोई परेशानी

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं, प्लान बना लिया है तो पहले ये जरूरी बातें जान लें. अगर आप गलती से इन चीजों को जाने बिना ही महाकुंभ चले गए तो हो सकता है कि आपको वहां कुछ परेशानी झेलनी पड़े.

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जा रहे हैं, प्लान बना लिया है तो पहले ये जरूरी बातें जान लें. अगर आप गलती से इन चीजों को जाने बिना ही महाकुंभ चले गए तो हो सकता है कि आपको वहां कुछ परेशानी झेलनी पड़े.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले में इस बार 40 से 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में आप भी अगर यहां जा रहे हैं तो उससे पहले आप कुछ बाते जान लें. महाकुंभ 2025 में जाने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी ये यात्रा बेहद सुखद रहेगी. हिंदू धर्म (hindu dharm) में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से माना जाता है कि सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. प्रयागराज के संगम घाट पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का मिलन होता है. इसलिए इस जगह स्नान करने का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. तो आप महाकुंभ में परेशान न हों और आराम से पाप धो आएं इसके इन बातों का पहले से ही ध्यान रखें. 

Advertisment

पहले से ही करवाएं बुकिंग 

महाकुंभ 2025 में इस बार रिकॉर्ड ब्रेक भीड़ आने वाली है. इससे पहले ही आप यहां जाने के लिए रेल, बस या हवाई जहाज की पहले से ही बुकिंग करवा लें. इसके अलावा आप यहां जाकर किस होटल, सराए, आश्रम, शिविर, गेस्ट हाउस में रहते हैं उसकी बुकिंग भी पहले से करवा लें. इस बार डिजिटल होने से महाकुंभ के लिए बहुत से काम आसान हो चुके हैं. बिना घर से बाहर निकले आप आसानी से फोन से ही सारी बुकिंग करवा सकते हैं. 

जरूरी सामान की पैकिंग

वैसे तो किसी भी यात्रा के दौरान कम से कम सामान लेकर जाना चाहिए. लेकिन जरूरी सामान की लिस्ट आप आज ही बना लें. धीरे-धीरे आपको जो भी सामान याद आता रहे आप उसे इस लिस्ट में जोड़ लें. तापमान के अनुसार कपड़े लेकर जाएं. पानी और घूमने को ध्यान में रखते हुए 1-2 तरह के जूत्ते चप्पल साथ में रखना न भूलें. इसके अलावा, आप खाने-पीने का सामान भी अपने साथ घर से ले जाएं. 

सेहत का ध्यान रखें 

कोरोना काल के बाद कोई न कोई नया वायरस कहीं न कहीं से आ ही रहा है. इन दिनों एचएमपी वायरल चर्चा में हैं. भारत में इसके कई नए केस आ चुके हैं. ऐसे में जब महाकुंभ के दौरान देश दुनिया से करोड़ों लोग प्रयागराज में डुबकी लगाने जाएंगे तो बीमारी का खतरा भी बढ़ जाएगा. बेहतर होगा कि आप सेनेटाइजर और मास्क अपने साथ लेकर जाएं. हो सके तो खाने का सामान जैसे फ्राई सूखा चिवड़ा, मूंगफली के दाने, नमकीन, नमक पारे, मठरी, भुनी चना दाल, बिस्किट, खाखरा आदि पैक कर लें. वैसे तो ऐसे मेलों में बाहर का पानी पीने से भी बचना चाहिए, हो सके तो घर से पानी की बोतल भी साथ लेकर जा सकते हैं. 

कीमती सामान ले जाने से बचें 

किसी भी भीड़ वाली जगह पर कीमती सामान साथ में लेकर नहीं जाना चाहिए. इससे आपकी चिंता बढ़ सकती है. आप अपने गहने घर में उतारकर ही जाएं. अपना पहचान पत्र संभालकर रखें. कैश निकालते समय आसपास देखें कि कोई चोर न हो. महाकुंभ 2025 के दौरान विश्वभर से लोग यहां आएंगे ऐसे में किसी की भी पहचान करना मुश्किल हो सकता है. बेहतर होगा कि आप जिन लोगों के साथ गए हैं उन्ही के साथ रहें और अपने सामान का ध्यान भी खुद ही रखें. 

Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh 2025 News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025
Advertisment