नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर

उज्‍जैन के राजा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए राजसी ठाठ-बाट के साथ सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले. उनकी एक झलक पाने के लिए उज्‍जैन की सड़कों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चांदी की पालकी में बैठे महाकाल की सवारी के आगे घोड़ा , बैंड, पुलिस के जवानों की टुकड़ी और भजन मंडलियां चल रहीं थीं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
नगर भ्रमण पर निकले भगवान महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर

उज्‍जैन के महाकाल मंदिर से निकली भगवान महाकाल की पालकी

उज्‍जैन के राजा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए राजसी ठाठ-बाट के साथ सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले. उनकी एक झलक पाने के लिए उज्‍जैन की सड़कों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. चांदी की पालकी में बैठे महाकाल की सवारी के आगे घोड़ा , बैंड, पुलिस के जवानों की टुकड़ी और भजन मंडलियां चल रहीं थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः कांग्रेस का सॉफ्ट हिन्‍दुत्‍व: मानसरोवर से महाकाल तक राहुल गांधी की 'धर्मयात्रा'

कार्तिक मास के सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली गई. भगवान महाकाल राजसी ठाठ-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले. बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों का हुजूम सड़कों पर उमड़ पड़ा. उज्जैन में सावन माह की तरह ही कार्तिक और अगहन माह में भी महाकाल की सवारी निकालने की परंपरा है.

publive-image

शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया. महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शिप्रा नदी पर पहुंची. मान्यता है भगवान महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं.

अन्‍य खबरें यहां पढ़ें ...

Source : ASHISH SISODIA

Mahakaal temple Guard of honor Mahakal Mandir Palki ki sawari Ujjain Lord Mahakaal
      
Advertisment