Mahashivratri Upay: आर्थिक समृद्धि के लिए महाशिवरात्रि के दिन ऐसे करें शिवलिंग का अभिषेक

Mahashivratri Upay: महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आर्थिक समृद्धि पाने के लिए इस दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए.

author-image
Inna Khosla
New Update
Mahashivratri Upay

Mahashivratri Upay Photograph: (News Nation)

Mahashivratri Upay: महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा का नाम लेने से ही उनका आशीर्वाद प्राप्त हो जाता है. अगर आप किसी मनोकामाना सिद्धि के लिए उनका ध्यान कर रहे हैं तो इस दिन कुछ विशेष उपाय से आपको लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति जितनी मजबूत हो सके हम उसकी कोशिश करते हैं. अगर आप ये चाहते हैं कि आपकी मेहनत को किस्मत का साथ और महादेव का आशीर्वाद भी मिल जाए तो आप इस दिन ये उपाय कर सकते हैं. इस दिन शिवलिंग पर ये एक चीज चढ़ाने से महादेव मनोकामना पूर्ण करते हैं. आय में वृद्धि के योग बनते हैं और अगर पुराने समय से कर्जा चढ़ा हो तो उसे उतारने के मार्ग भी खुलने लगते हैं. 

Advertisment

आर्थिक समृद्धि के लिए उपाय 

महाशिवरात्रि के दिन प्रदोष काल में किसी भी शिव मंदिर में जाकर विधि-विधान से पूजा कर अगर आप शिवलिंग पर पानी में शहद मिलाकर वो जल अर्पित करते हैं तो इससे महादेव प्रसन्न होते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है. 

पुराने कर्जों से मुक्ति दिलाने वाले उपाय 

अगर आप पिछले कुछ समय से अपने पुराने कर्जों को लेकर परेशान हैं, जितनी भी कोशिश करते हैं लेकिन कर्जा उतरता ही नहीं तो आप आज महाशिवरात्रि के दिन दही से रुद्राभिषेक करें. 

अकाल संकट से बचने के लिए 

अगर आप आए दिन किसी अकाल संकट में फंस जाते हैं या आपको भय है कि आप फंस सकते हैं या आप इस स्थिति से पहले ही बचना चाहते हैं तो 108 बार ऊं पार्वतीपतये नम: मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करें. इससे अकाल संकट का खतरा दूर होगा.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Mahashivratri Mahashivratri 2025 mahashivratri upay shivling upay in hindi Shivling upay
      
Advertisment