logo-image

Magh Month 2024 Do’s And Don’ts: माघ माह में क्या करें और क्या नहीं? जानें कब से शुरू हो रहा है माघ

Magh Month 2024 Do’s And Don’ts: नया साल 2024 में माघ का महीना 21 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है. शाश्त्रों में इस महीने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

Updated on: 12 Jan 2024, 10:31 AM

नई दिल्ली:

Magh Month 2024 Do’s And Don’ts: हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व होता है.  इस महीने में सूर्य देव, मां गंगा और भगवान विष्णु विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और सूर्य देव की विधिवत पूजा करने से जातक को  सारे पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही यह माह स्नान-दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसा माना जाता है कि इस माह में स्नान-दान  और तप करने से व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष मिलता है. आपको बता दें कि नया साल 2024 में माघ का महीना 21 जनवरी 2024 से शुरू हो रहा है. शाश्त्रों में इस महीने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में. 

माघ के महीने क्या करना चाहिए (Magh Month 2024 Do’s)

1. ज्योतिष की मानें तो माघ के महीने काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. इस माह में काले तिल का दान करने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है.

2. ज्योतिष के अनुसार माघ माह में गर्म कपड़े या कंबल का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से राहु दोष दूर होता है. 

3. माघ मास के दौरान ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए.

4. ज्योतिष के अनुसार माघ माह में तुलसी की पूजा नियमित रूप से करना चाहिए. इसके साथ ही गीता का भी पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. 

5. कहा जाता है कि माघ मास के दौरान किसी पवित्र नदी में स्नान करने से जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. 

माघ मास के दौरान भूलकर भी न करें ये काम  (Magh Month 2024 Don’ts)

1. ज्योतिष के अनुसार माघ मास के दौरान मूली का सेवन करना वर्जित माना जाता है. 

2. माघ मास के दौरान  तामसिक भोजन और मास-मदिरा का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 

3.  इस माह आपको आलस्य करने से बचना चाहिए, अधिक गुस्सा नहीं करना चाहिए, देर तक सोने से बचना चाहिए. 

4.  इसके अलावा माघ मास में आपको भूलकर भी किसी का अपमान नहीं करना चाहिए. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

ये भी पढ़ें -

Samudrika Shastra: जिस लड़की में होते हैं माता सीता के ये 10 गुण, पति के लिए होती हैं बहुत भाग्यशाली

Paush Amavasya Upay: साल की पहली अमावस्या पर जरूर करें ये 7 काम, चमक जाएगा आपका सोया हुआ भाग्य