Lunar Eclipse 2019: 149 साल बाद बन रहा है संयोग, गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण

गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण तीन घंटे तक चलेगा. ये 16 जुलाई को मध्य रात्रि के बाद 1 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और 4.30 बजे खत्म होगा

author-image
Aditi Sharma
New Update
Lunar Eclipse 2019: 149 साल बाद बन रहा है संयोग, गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा इस साल मंगलवार को पड़ रही है. इस बार गुरु पूर्णिमा पर खास संयोग बन रहा है जो 149 साल बाद आया है. दरअसल इस गुरु पूर्णिमा पर खंडग्रास चंद्रग्रहण पड़ रहा है. इसे अर्धाधिक चंद्र ग्रहण भी कहा जाता है. ये ग्रहण उत्ताराषाढ़ नक्षत्र और धनु राशि में लग रहा है.

Advertisment

तीन घंटे तक चलेगा च्रंद्र ग्रहण

गुरु पूर्णिमा के दिन लगने वाला ये चंद्र ग्रहण तीन घंटे तक चलेगा. ये 16 जुलाई को मध्य रात्रि के बाद 1 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा और 4.30 बजे खत्म होगा. ग्रहण की समाप्ति काल को मोक्ष काल कहा जाता है. ये चंद्र ग्रहण इस बार भारत में दिखाई देगा. इसके अलावा ये अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी दिखाई दे सकता है.

यह भी पढ़ें: Vasudev Dwadashi 2019: वासुदेव द्वादशी के दिन ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, मिलेगी सभी कष्टों से मुक्ति

क्या होगा इस चंद्रग्रहण का प्रभाव

ज्योतिषों के मुताबिक चंद्र ग्रहण जिस राशि पर लगता है उस पर अपना कुप्रभाव छोड़ता है. इस बार चंद्र ग्रहण धनु राशि पर लग रहा है, इसलिए अगले कुछ समय तक धनु राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इसके अलावा वृषभ, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को भी इस दौरान सावधान रहने की जरूरत हैं. वहीं मेष, कर्क, तुला और कुंभ राशि वालों के लिए ये ग्रहण शुभ रहेगा. ग्रहण के कुप्रभाव से बचने के लिए चंद्रमा मानसिक जाप करें.

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा: बाबा बैद्यनाथ धाम में इस बार कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम

सूतक समय

ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. इस बार चंद्र ग्रहण रात 1.31 बजे लगेगा तो इस हिसाब से शाम 4.30 बजे इसका सूतक लग जाएगा. सूतक लगने के बाद गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए.

chandra grahan kab hai chandra garahan in july chandra grahan date chandra grahan 16 july guru purnima date guru purnima muhurat Lunar Eclipse 2019 chandragrahan time sutak timing guru purnima 2019
      
Advertisment