Love Match Astrology: किस राशि के पुरुष के लिए किस राशि की लड़की है बेस्ट, जानें ज्योतिषीय कारण

Love Match Astrology: हर व्यक्ति के मन में एक ही चाह होती है कि उसे सही जीवनसाथी मिले. ज्योतिष शास्त्र भी एक तरह का विज्ञान है. ज्योतिष गणना के आधार पर किस राशि के पुरुष के लिए किस राशि की महिला बेस्ट होती है आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Love Match Astrology

Love Match Astrology Photograph: (News Nation)

Love Match Astrology: ज्योतिष में यह माना जाता है कि राशि के आधार पर व्यक्तित्व, विचारधारा और जीवन जीने के तरीके में काफी समानताएं और अंतर होते हैं. किसी भी रिश्ते को सफल बनाने के लिए अनुकूल राशि का होना महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं किस राशि के पुरुष के लिए कौन-सी राशि की लड़की सबसे बेस्ट होती हैं और इसके ज्योतिषीय कारण क्या हैं. 

Advertisment

1. मेष (Aries) के लिए बेस्ट हैं सिंह (Leo), धनु (Sagittarius)

मेष राशि के पुरुष साहसी, आत्मविश्वासी और ऊर्जा से भरे होते हैं. सिंह और धनु राशि की लड़कियां उनकी ऊर्जा और उत्साह को न केवल समझती हैं बल्कि उनके साथ तालमेल भी बिठाती हैं. ये राशियां रिश्ते में रोमांच और सकारात्मकता बनाए रखती हैं. 

2. वृषभ (Taurus) के लिए बेस्ट हैं कन्या (Virgo), मकर (Capricorn)

वृषभ राशि वाले पुरुष स्थिरता और सुरक्षा पसंद करते हैं. कन्या और मकर राशि की लड़कियां उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण और भरोसेमंद स्वभाव के साथ अच्छी तरह मेल खाती हैं. ये जीवनसाथी इनके लिए बेस्ट हैं. 

3. मिथुन (Gemini) के लिए बेस्ट हैं तुला (Libra), कुंभ (Aquarius)

इस राशि के पुरुष चंचल और बातूनी होते हैं. तुला और कुंभ राशि की लड़कियां उनकी बौद्धिकता और सामाजिक स्वभाव को समझती हैं और उनके साथ मानसिक स्तर पर कनेक्ट हो पाती हैं, इसलिए इनके लिए इस राशि की लड़की ही बेस्ट रहेगी. (love match astrology) 

4. कर्क (Cancer) के लिए बेस्ट हैं वृश्चिक (Scorpio), मीन (Pisces)

कर्क राशि के पुरुषों की बात करें तो ये भावुक और देखभाल करने वाले होते हैं. वृश्चिक और मीन राशि की लड़कियां उनकी भावनाओं को गहराई से समझती हैं और उन्हें मानसिक और इमोशनल स्पोर्ट देती हैं. 

5. सिंह (Leo) के लिए बेस्ट हैं मेष (Aries), धनु (Sagittarius)

सिंह राशि के व्यक्ति आत्मविश्वासी और ध्यान का केंद्र बनना पसंद करते हैं. मेष और धनु राशि की लड़कियां (love match astrology) उनकी महत्वाकांक्षाओं और नेतृत्व क्षमता को पूरी तरह से स्पोर्ट करती हैं. आप ये भी कह सकते हैं कि इस राशि की लड़की इनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली साबित होती हैं.

6. कन्या (Virgo) के लिए बेस्ट हैं वृषभ (Taurus), मकर (Capricorn)

कन्या राशि के जातक स्वभाव से व्यवस्थित और व्यावहारिक होते हैं. वृषभ और मकर राशि की लड़कियां उनके जीवन को स्थिरता और समर्थन प्रदान करती हैं.

7. तुला (Libra) के लिए बेस्ट हैं मिथुन (Gemini), कुंभ (Aquarius)

सामंजस्य और संतुलन में विश्वास रखने वाले तुला राशि के जातक अगर मिथुन या कुंभ राशि की कन्या से विवाह करते हैं तो इससे समाज में उनका मान-सम्मान और बढ़ता है. जीवनभर प्यार से रिश्ता निभाने में कामयाब रहते हैं. 

8. वृश्चिक (Scorpio) के लिए बेस्ट हैं कर्क (Cancer), मीन (Pisces)

इस राशि के लोग गहरे और रहस्यमय होते हैं. अगर ये कर्क और मीन राशि की लड़कियां अपने जीवनसाथी के रूप में चुनते हैं तो वो उनकी भावनाओं की गहराई को समझेंगी और उन्हें पूरी तरह से स्वीकार करने वाली पार्टनर बनती हैं.

9. धनु (Sagittarius) के लिए बेस्ट हैं मेष (Aries), सिंह (Leo)

स्वतंत्रता और रोमांच पसंद धनु राशि के लोगों के लिए मेष और सिंह राशि की लड़कियां बेस्ट हैं. ये दोनों एक जैसी ऊर्जा और खुले विचार वाले होते हैं, इसलिए इनका रिश्ता समाज में भी एक उदाहरण की तरह लोग देखते हैं.

10. मकर (Capricorn) के लिए बेस्ट हैं वृषभ (Taurus), कन्या (Virgo)

मकर वाले अनुशासन और व्यावहारिकता में विश्वास रखने वाले लोग होते हैं. वृषभ और कन्या राशि की लड़कियां उनके जीवन को स्थिरता लेकर आती है. अगर ये सही समय पर मिल जाएं तो जीवन में जो चाहें वो मिलकर हासिल कर पाते हैं. 

11. कुंभ (Aquarius) के लिए बेस्ट हैं मिथुन (Gemini), तुला (Libra)

कुंभ राशि की बात करें तो ये लोग क्रांतिकारी विचारों वाले और सामाजिक होते हैं. मिथुन और तुला राशि की लड़कियां (love match astrology) उनके विचारों को समझती हैं और उनके साथ स्वतंत्रता का संतुलन बनाए रखती हैं.

12. मीन (Pisces) के लिए बेस्ट हैं कर्क (Cancer), वृश्चिक (Scorpio)

मीन राशि वाले रचनात्मक और भावनात्मक होते हैं. कर्क और वृश्चिक राशि की लड़कियां उनकी कल्पनाशीलता और संवेदनशीलता को समझती हैं. इनका रिश्ता अगर आपस में जुड़ जाए तो ये जीवनभर साथ निभाने वाले कपल बनते हैं. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)

Religion News in Hindi Love Horoscope 2025 love horoscope Love Match Astrology love horoscope prediction
      
Advertisment