Lord Ganesha 108 Names: ये हैं भगवान गणेश के 108 नाम, जाप करते हैं पूरी होती है मनोकामना
Lord Ganesha 108 Names: गणपति बप्पा मोरया!! भगवान गणेश के भक्त दिन-रात इसी तरह से उनके जयकारे लगते हैं. क्या आप जानते हैं बप्पा के 108 नाम क्या है और उनका जाप करने से आपको क्या लाभ मिलेगा.
Lord Ganesha 108 Names: यूं तो भगवान गणेश की वंदना अनगिनंत नामों से की जा सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं की बप्पा के 108 नाम कौन से हैं. मान्यता है कि गणपति देव के 108 नामों का जाप करने वाले जातक के जीवन में कभी कष्ट नहीं आते. हर तरह का सुख उसे मिलता है और तरक्की के रास्ते अपने आप ही खुलते चले जाते हैं. गणेश चतुर्थी का त्योहार भी आने वाला है. इन दिनों में आराधक अपने-अपने तरीके से प्रभु को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं. कुछ उनके नामों का जाप करते हैं तो कुछ गणेश चालीसा और गणेश वंदना करते हैं. विघ्नहर्ता गणेश जी का हिंदू धर्म में सर्वप्रथम स्थान है. इनके 108 नामों का जाप करना एक प्राचीन और पवित्र परंपरा है. इस जाप को करने के कई लाभ बताए गए हैं.
Advertisment
भगवान गणेश के 108 नाम (Lord Ganesha 108 Names)
अक्रतुण्ड
अविनाश
अमेय
आनन्द
अग्निगर्भ
अनीक
असहाय
अजर
अज
अजय
ईशानपुत्र
ईश
ईश्वर
एकदन्त
एकाक्ष
एकाक्षर
गजकर्णक
गजानन
गजवक्त्र
गजवदन
गणाध्यक्ष
गणाधीश
गणकृत्तम
गणेश्वर
गणनाथ
गणराज
गणपति
गणाध्यक्ष
गदाधर
गुणिन
गूढ
चारुविक्रम
चण्ड
चित्रांग
धर्मशील
धरणीधर
धीर
धूम्रवर्ण
द्विजप्रिय
द्विज
द्वारकावासिन
एकाक्षर
एकविनायक
गणधिप
गजकर्ण
गजानन
गणाध्यक्ष
गजवक्त्र
गणपति
गणनाथ
गुणिन
गिरिजानन्दन
गौरसुत
गजवदन
हर्षक
हरिद्र
हर्षवर्धन
हिमगिरिसुत
होमनायक
ईश्वर
जगतगुरु
जप
जयन्त
जगदीश्वर
काल
कृपाकर
कपिल
कमलाक्ष
कुमारगुरु
कुमार
कल्याण
कात्यायन
कलाधर
कपिलाक्ष
कृपामूर्ति
कुबेरमित्र
लम्बोदर
लोकनाथ
लोकबन्धु
लब्धसिद्धि
लम्बोदर
लम्बकर्ण
महाबल
महागणपति
महाबल
मंगलगणेश
मणिभूषण
महाबल
मंगलमूर्ति
महाकाय
मंगल
मायूरवहन
महोदर
मुनीश्वर
मुषकवाहन
नादप्रभु
नन्दिकेश्वर
नवनीत
नागेश्वर
निधिप
उमाकान्त
विनायक
वरद
वक्रतुंड
विघ्नहर्ता
विद्या
विघ्नराज
योगाधिप
गणेश जी के 108 नामों का जाप करने के लाभ
सबसे पहले तो गणेश जी विघ्नहर्ता हैं. इनके नामों का जाप करने से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं. मन शांत होता है और तनाव कम होता है. बुद्धि का विकास और याददाश्त को तेज करने के लिए भी इनके नामों का जाप किया जाता है. अगर आप किसी कार्य में सफलता चाहते हैं तो आज से ही इनके नाम का जाप शुरू कर दें. गणेश जी को धन का देवता भी माना जाता है. मान्यता है कि इनके नाम जाप करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आत्मविश्वास बढ़ाता है और यह जाप सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)