Akshay Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के दिन जरूर पढ़ें भगवान विष्णु की आरती, मिलेगा लाभ

अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे शादी हो सकती है. इस दिन भगवान जगदीश्वर की पूजा आरती करने से होता है विशेष लाभ.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Akshay Tritiya 2019: अक्षय तृतीया के दिन जरूर पढ़ें भगवान विष्णु की आरती, मिलेगा लाभ

भगवान जगदीश्वर

इस बार 7 मई को अक्षय तृतीया है. अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन है, अक्षय तृतीया पर बिना मुहूर्त देखे शादी हो सकती है. इस दिन भगवान जगदीश्वर की पूजा आरती करने से होता है विशेष लाभ.

Advertisment

भगवान जगदीश्वर की आरती

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥

जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥

मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिनु और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥

तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥

तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥

दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥

तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥

जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥

Source : News Nation Bureau

Akshaya Tritiya Images What To Do On Akshay Tritiya laxmi ji ki aarti akshay tritiya Akshaya Tritiya 2019 Date And Time Akshay Tritiya Kab Hai 2019 Akshay Trutiya 2019 Importent Things
      
Advertisment