Last Sawan Somvar 2025: सावन के आखिरी सोमवार को बन रहे हैं ये दुर्लभ संयोग, बरसेगी शिवजी की कृपा

Sawan Somvar 2025: इस साल सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार सावन के आखिरी सोमवार को अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं.

Sawan Somvar 2025: इस साल सावन का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है. वहीं पंचांग के अनुसार इस बार सावन के आखिरी सोमवार को अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
Sawan Somvar

Sawan Somvar Photograph: (Freepik)

Sawan Somvar 2025: सावन खत्म होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में सावन का आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं जिनका भक्तों को लाभ मिलेगा. ज्योतिषियों की मानें तो सावन माह के अंतिम सोमवार पर इंद्र योग समेत कई मंगलकारी संयोग बन रहे हैं. इन योग में भगवान शिव की पूजा करने से साधक को अक्षय फल मिलेगा. बता दें कि सावन महीने का समापन 9 अगस्त को होगा. आइए आपको बताते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार को किस तरीके से पूजा-पाठ करें. 

Advertisment

पूजा का शुभ मुहूर्त

अमृत काल - सुबह 5.44 - सुबह 7.25

शुभ काल - सुबह 9.06 - सुबह 10.46

प्रदोष काल - शाम 5.29 - रात 8.29

शुभ योग

सावन सोमवार पर ब्रह्म योग सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है.

सावन सोमवार पर इंद्र योग का संयोग सुबह 07 बजकर 06 मिनट से हो रहा है.

सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05 बजकर 18 मिनट से है.

सर्वार्थ सिद्धि योग का समापन सुबह 09 बजकर 12 मिनट तक है.

सावन सोमवार पर रवि योग का संयोग दिन भर है.

पूजा विधि

पूजा विधि में स्नान कर शुद्ध वस्त्र पहनना, शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, दही और गंगाजल से अभिषेक करना, बेलपत्र अर्पित करना और शिव चालीसा या रुद्राष्टक का पाठ करना विशेष फलदायी होगा. इस दिन तिल, वस्त्र, अन्न या भस्म का दान करने से पापों की निवृत्ति और पुण्य में वृद्धि होती है.

इन चीजों का करें दान

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो सावन के आखिरी सोमवार चंद्रमा से संबंधित वस्तुएं जैसे चावल, दूध, दही, चीनी और सफेद कपड़े किसी जरूरतमंद को दान दें.

इस दिन सुहाग सामग्री विवाहिता को दान करने पर वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है. पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Shiv Ji Last Sawan Somvar 2025 सावन 2025 sawan 2025 sawan somvar niyam sawan somvar vrat rules Sawan Somvar Sawan Somvar 2025 Religion News in Hindi
Advertisment