/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/02/lambi-batti-or-gol-batti-17.jpg)
Deepak Jalane ke Niyam( Photo Credit : news nation)
Deepak Jalane ke Niyam: हिंदू धर्म में सभी लोग ज्यादातर पूजा करते हैं लेकिन लंबी बाती और गोल बाती में क्या अंतर है ये बात बहुत कम लोग जानते हैं. आप घर में पूजा करते समय मंदिर में भगवान के सामने देसी घी या फिर किसी भी तेल का दीया जरूर जगाते होंगे. लेकिन क्या आप कोई भी बाती इस्तेमाल कर लेते हैं. भगवान की आराधना आप दिए में किस बाती के साथ कर रहे हैं इस बारे में भी शास्त्रों में बताया गया है. लंबी बाती का प्रयोग अगर आप पूजा के समय करते हैं तो इससे आपको क्या फल मिलता है और आप अगर गोल बाती जगाकर भगवान की पूजा कर रहे हैं तो ये सही है या नहीं इस बारे में हमारे शास्त्रों में क्या लिखा गया है आइए जानते हैं.
लंबी बाती से पूजा करने का महत्त्व
- शास्त्रों के अनुसार अगर आप लंबी बाती से मंदिर में दिया जगाकर पूजा करते हैं तो इससे सुख-समृद्धि, धन-संपदा और यश की प्राप्ति होती है. गृहस्थ जीवन में प्रतिदिन लंबी बाती से ही पूजा करनी चाहिए.
- लंबी बाती का दीपक केवल मां लक्ष्मी, दुर्गा जी, सरस्वती सहित अन्य देवी के पूजन में जलाया जाता है.
- लक्ष्मी जी के सामने लंबी बाती का दीपक जलाने से धन की वृद्धि होती है
- कुल देवता की पूजा और आंवला के पेड़ की पूजा करते समय भी लंबी बाती का दीपक जगाना लाभदायक माना जाता है.
- कुल देवता के सामने अगर आप दीये में लंबी बाती लगाकर पूजा करते हैं तो इससे आपके कुल की वृद्धि होती है.
- अमावस्या या अन्य किसी दिन पितरों के लिए दीपक जला रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि लंबी बाती का ही इस्तेमाल करें.
गोल बाती से पूजा करने का महत्त्व
- शास्त्रों के अनुसार गोल बाती या फूल बाती से ब्रह्मा जी, इंद्रदेव, शिव जी, विष्णु जी सहित अन्य देवता की पूजा की जाती है किसी मंदिर में जाकर गोल बाती जगाकर पूरा करना शुभ होता है.
-तुलसी के पौधे के सामने भी आप गोल बाती का दीपक जला सकते हैं.
- गोल बाती जलाने से घर में स्थिरता आती हैं, जिससे मां लक्ष्मी का घर में हमेशा वास रहता है.
- पीपल या फिर बड़ वृक्ष की पूजा करते समय भी गोल बाती ही जलाएं
- शास्त्रों के अनुसार गोल बाती या फूल बाती से ब्रह्मा जी, इंद्रदेव, शिव जी, विष्णु जी सहित अन्य देवता की पूजा की जाती है किसी मंदिर में जाकर गोल बाती जगाकर पूरा करना शुभ होता है.
-तुलसी के पौधे के सामने भी आप गोल बाती का दीपक जला सकते हैं.
- गोल बाती जलाने से घर में स्थिरता आती हैं, जिससे मां लक्ष्मी का घर में हमेशा वास रहता है.
- पीपल या फिर बड़ वृक्ष की पूजा करते समय भी गोल बाती ही जलाएं
घर में दीपक जगाकर पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर आप सुबह शाम बाती करते समय इन बातों का ख्याल रखते हैं तो इससे आपको और भी अधिक शुभ फल मिलते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)