तिरुपति बालाजी की थीम में रंगे आए लालबागचा राजा, सामने आईं मनमोहक तस्वीरें

Ganesh Chaturthi 2025: मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबागचा राजा' के इस साल के स्वरूप की पहल झलक रविवार को दिखाई गई. हर बार की तरह बप्पा इस साल भी बेहद सुंदर रूप में नजर आ रहे हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: मुंबई के प्रसिद्ध 'लालबागचा राजा' के इस साल के स्वरूप की पहल झलक रविवार को दिखाई गई. हर बार की तरह बप्पा इस साल भी बेहद सुंदर रूप में नजर आ रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Lalbaugcha Raja 2025

Lalbaugcha Raja 2025

Ganesh Chaturthi 2025: लालबागचा राजा का पहला स्वरूप सबसे सामने आ गया है. लालबागचा राजा सर्वजनम मंडल ने इस दर्शन का आयोजन किया है. बप्पा के दर्शन करते ही भक्तों में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. बप्पा को देखते ही भक्तों ने  'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे लगाने शुरू कर दिया. हर साल की तरह इस साल भी बप्पा बहुत ही सुंदर रूप में नजर आ रहे हैं. इस बार लालबागचा राजा का रूप अत्यंत मनमोहक और दिव्य नजर आ रहा है. बप्पा के हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और मैहरून रंग की धोती ने बप्पा की प्रतिमा को खास बना दिया है. आइए आपको बप्पा की थीम और लुक के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

1934 से चली आ रही परंपरा

इस साल गणेशोत्सव 27 अगस्त 2025 से शुरू होकर 6 सितंबर तक मनाया जाएगा. पुतलाबाई चाल में लालबागचा राजा मौजूद है. हर साल इसका आयोजन लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल करता है. बता दें कि यह परंपरा 1934 से चली आ रही है. पिछले आठ दशकों से कांबली परिवार बप्पा की प्रतिमा का निर्माण करता आ रहा है. हर साल लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं.

बप्पा का लुक

भक्त यहां कई घंटों लाइन में खड़े होकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हैं.  गणेश चतुर्थी को कई जगहों पर विनायक चतुर्थी या विनायक चविथी के नाम से भी जाना जाता है. यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास की चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी को समाप्त होता है. यह प्रतिमा 11 दिनों तक भक्तों को दर्शन देती है. उसके बाद प्रतिमा अनंत चतुर्दशी के दिन गिरगांव चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दी जाती है. बप्पा के हाथ में चक्र, सिर पर आकर्षक मुकुट और मैहरून रंग की धोती ने बप्पा की प्रतिमा को खास बना दिया है.

बप्पा की थीम

मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेश मंडल ने इस साल अपने 92वें वर्ष के गणेशोत्सव की भव्य शुरुआत कर दी है. हर साल की तरह इस बार भी मंडल ने भक्तों को बाप्पा की पहली झलक देकर उत्सव का शुभारंभ किया. इस बार की थीम और व्यवस्था ने भी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मंडल अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने बताया कि इस साल मंडप को भगवान तिरुपति बालाजी की थीम पर सजाया गया है. मंडप का दृश्य किसी स्वर्ण महल जैसा प्रतीत होता है, जो विशेष रूप से डिजाइन किया गया है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

mumbai Tirupati Balaji Lalbaugcha Raja 2025 First Look Lalbaugcha Raja Pictures Lalbaugcha Raja Ganesh Chaturthi puja Ganeshotsav Ganesh Chaturthi 2025 Religion News in Hindi
Advertisment