New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/kumbh-mela1-21.jpg)
हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है.
हिंदू धर्म में कुंभ मेले का विशेष महत्व है. इस मेले में भारतीयों के साथ कई विदेशी सैलानी भी भाग लेने के लिए दूर-दराज से आते हैं. इस बार संगमनगरी प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. कुंभ मेले का विशेष आकर्षण होता है नागा साधुओं का शाही स्नान. महाकुम्भ और कुंभ में नागा बाबाओं और साधुओं के 13 अखाड़े होते हैं. नियत तिथि और मुहूर्त पर ये नागा साधू पूरे गाजे-बाजे के साथ पावन गंगा में शाही स्नान करते हैं. नागा साधुओं के स्नान के लिए प्रशासन एक ऐसा रास्ता बनाता है जो सिर्फ नागा साधुओं के लिए ही होता है.
Advertisment
कई देशी और विदेशी फोटोग्राफर शाही स्नान के लिए नागाओं और सोने चांदी के सिंघासन पर सवार साधुओं की यात्रा को तस्वीरों में भी कैद करते हैं ताकि कुंभ के यादगार पलों की एक झलक दुनिया के सामने पेश कर सकें. आइए जानते हैं 2019 में पड़ने वाले कुंभ मेले में शाही स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है.
शाही स्नान का शुभ मुहूर्त:
पहला शाही स्नान- मकर संक्रांति (15-01-2019/मंगलवार)
दूसरा शाही स्नान- मौनी अमावस्या (04-02-2019/सोमवार)
तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन यानी कि 10 फ़रवरी 2019 रविवार को पड़ रहा है.
कुंभ स्नान की प्रमुख तिथि इस तरह है:
मकर संक्रांति (खिचड़ी) 15 जनवरी 2019 मंगलवार को पड़ रही है.
पौष पूर्णिमा 21 जनवरी 2019 सोमवार को पड़ रही है.
मौनी अमावस्या 04 फ़रवरी 2019 सोमवार को पड़ रही है.
बसंत पंचमी 10 फ़रवरी 2019 रविवार को पड़ रही है.
माघी पूर्णिमा 19 फ़रवरी 2019 मंगलवार को पड़ रही है.
महाशिवरात्री 04 मार्च 2019 सोमवार के दिन पड़ रही है.
Source : News Nation Bureau
Kumbh Mela Allahabad 2019
2019 Allahabad Ardh Kumbh Mela
Prayagraj Kumbh Mela 2019
2019 Kumbh Mela
Kumbh 2019
Allahabad Kumbh 2019