/newsnation/media/media_files/2025/08/15/krishna-2025-08-15-17-15-26.jpg)
krishna
Janmashtami 2025: कई लोग जन्माष्टमी के दिन अपने घर में श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापना करने की सोचते है. लेकिन लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो कान्हा की कौन सी मूर्ति पसंद करें. सफेद या काली. 16 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में ही हुआ था. इस महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में श्री कृष्ण ने धरती पर जन्म लिया. जन्माष्टमी पर लोग पूरे विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कृष्ण भगवान की कौन सी मूर्ति लेकर आना है.
काली या फिर सफेद
हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की मूर्ति की पूजा की खूब मान्यता है. ऐसे में अगर पूजा घर में स्थापना करने के लिए कोई मूर्ति लाई जाए तो लोगों के मन में रंग के चयन को लेकर कन्फ्यूजन रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्री कृष्ण और भगवान शिव ही ऐसे हैं जिनकी काली मूर्तियों को घर में रखा जा सकता है. शास्त्र के हिसाब से बाकी किसी भी देवी-देवता की काली मूर्ति को घर के अंदर रखना सही नहीं है. ऐसे में आप जन्माष्टमी के लिए अपनी इच्छानुसार श्री कृष्ण की मूर्ति के रंग का चयन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर कब निकलेगा चांद, जानिए कैसे होगी पूजा
काली मां की मूर्ति रखना सही या नहीं
अगर आप ये सोच रहे हैं कि काली मां की मूर्ति तो काली ही होती है तो ऐसे में क्या किया जाए? बता दें कि पूजा घर या घर में काली मां की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. दरअसल मां काली के स्वभाव को क्रोध से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में अगर उनकी मूर्ति को घर में रखा जाए तो गुस्से वाली एनर्जी का संचार पूरे घर में होने लगता है. इस वजह से उनकी मूर्ति को घर में नहीं रखते हैं.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्मसेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)