/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/05/janmasthmi-66.jpg)
Krishna Janmashtami Special Message( Photo Credit : News Nation)
Krishna Janmashtami 2023 Wishes: इस साल जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर कन्फ्यूज़ बना हुआ है. ये तो सब जानते हैं कि भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाती है. पंचांग के अनुसार इस बार अष्टमी की तिथि 6 सितंबर से शुरु हो रही है और ये 7 सितंबर तक होगी. इसी वजह से लोग कन्फ्यूज़ हो रहे हैं जन्माष्टमी का महापर्व किस दिन मनाएं. तो आप भी अगर यही सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस साल 6 सितंबर को ही कृष्ण जन्म महोत्सव मनाया जाएगा. रोहिणि नक्षत्र में 30 साल बाद इस बार ये शुभ योग बन रहा है. ऐसे में आप अगर मंदिर में कान्हा जी के दर्शन करने जा रहे हैं या फिर आप घर में उनके स्वागत की तैयारी कर रहे हैं तो आप इसे इन मैसेज के साथ और भी खास बना सकते हैं. विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण ने जन्म के बाद कैसे-कैसे लीलाएं दिखायी. माखन चोरी से लेकर उनकी रासलीला से जुड़ हर तरह के मैसेज पढ़ें.
जन्माष्टमी स्पेशल मैसेज
राधा की भक्ति
मधुर मुरली की मिठास
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास।
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास
कान्हा का नटखट मैसेज
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
माखन चोर वाला मैसेज
माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हे दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
कृष्ण रासलीला वाला मैसेज
गोकुल में उनका निवास
करते हैं गोपियों के संग रास
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
कृष्णा का सबसे प्यारे मैसेज
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवाय
एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा
हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2023: 6 या 7 सितंबर कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ मुहूर्त और व्रत रखने के सही तरीका
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंखे चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
तो इस साल आप भी पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ कान्हा का स्वागत करें. उनके जन्म की तैयारियां अभी से शुरु कर दें. परिजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने वाले ये मैसेज आज ही आप अपने फोन में सेव कर लें.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही बने रहिए.