logo-image

Yogini Ekadashi 2022 Date, Muhurat and Mantra: योगिनी एकादशी के व्रत के दौरान करें इन मंत्रों का जाप, नष्ट हो जाएंगे सारे पाप

आषाढ़ माह (Ashadh Month 2022) की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिना एकादशी (yogini ekadashi 2022) कहते हैं. माना जाता है कि एकादशी का व्रत (yogini ekadashi 2022 vrat) रखने से लोगों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

Updated on: 23 Jun 2022, 08:56 AM

नई दिल्ली:

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि (ekadashi 2022) का विशेष महत्व होता है. हर महीने में दो बार एकादशी आती है. पहली कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है. आषाढ़ माह (Ashadh Month 2022) की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को योगिना एकादशी (yogini ekadashi 2022) कहते हैं. माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से लोगों को मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही समस्त पापों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही कई तरह के पापों का नाश हो जाता है. तो, चलिए आपको इस दिन व्रत (yogini ekadashi 2022 vrat) रखने की तिथि, मुहूर्त और मंत्रों के बारे में बताते हैं.  

यह भी पढ़े : Gold Gift Benefits and Disadvantages: सोना उपहार में देने से पहले जान लें ये फायदे और नुकसान, वरना हो जाता है अपशकुन

योगिनी एकादशी 2022 तिथि -

इस साल योगिनी एकादशी का व्रत 24 जून (yogini Ekdashi 2022 date) यानी कि शुक्रवार को रखा जाएगा. 

योगिनी एकादशी 2022 शुभ मुहूर्त-

योगिनी एकादशी व्रत इस बार शुक्रवार 24 जून को रखा जाएगा. एकादशी तिथि गुरुवार 23 जून को रात 09 बजकर 41 मिनट से प्रारंभ होगी. जो कि 24 जून को रात 11 बजकर 12 मिनट (yogini Ekdashi 2022 muhurat) तक रहेगी.   

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Haldi Plant: घर की इस दिशा में लगाएं हल्दी का पौधा, बढ़ेगी समृद्धि और बरसेगा पैसा

योगिनी एकादशी 2022 मंत्र -

इस व्रत को रखने वाले दिन 'ॐ नमो नारायण' या 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' का 108 बार जाप (yogini Ekdashi 2022 mantra) करना चाहिए.