Lucky Birth Mark: जन्म से ही है शरीर पर निशान, जानें आपका बर्थमार्क लकी है या अनलकी

Lucky Birth Mark: किस्मत जन्म लेते ही तय हो जाती है. इसकी पहचान आपके बर्थमार्क होते हैं. आइए जानते हैं जन्म से मिले शरीर के निशान जिसे बर्थ मार्क कहते हैं वो लकी होते हैं या अनलकी

News Nation Bureau | Edited By : Inna Khosla | Updated on: 14 Nov 2023, 10:22:34 AM
know whether your birthmark is lucky or unlucky

Lucky Birth Mark (Photo Credit: social media)

नई दिल्ली :  

Lucky Birth Mark: बर्थ मार्क यानी जन्म के समय से ही शरीर पर कोई चिन्ह या दाग. बर्थ मार्क को गुडलक और बेडलक से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि ये आपके पिछले जन्म के कर्मों से जुड़े होते हैं और आपके वर्तमान जन्म को भी प्रभावित करते हैं. कुछ लोगों के चेहरे पर बर्थ मार्क होते हैं तो कुछ लोगों के हाथों और पैरों पर तो कुछ लोगों के पीठ या कमर पर बर्थ मार्क होते हैं. ये लकी और अनलकी दोनों हो सकते हैं. अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपका बर्थ मार्क लकी है या अनलकी तो आइए जानते हैं. 

धन का प्रतीक होता है ऐसा बर्थमार्क 

अगर किसी पुरुष के मुंह के पास बर्थमार्क है...तो ये शुभ माना जाता है...ऐसा बर्थमार्क धनयोग का प्रतीक है...महिलाओं के मुंह के पास बर्थमार्क होना ये बतात है कि वो बेहद संवेदनशील हैं...

ऐसे बर्थमार्क वाले होते हैं जुनूनी

अगर किसी पुरुष को दाएं गाल पर बर्थमार्क है तो ऐसे पुरुष बेहद जूनुनी होते हैं. 

इन महिलाओं को मिलता है अच्छा जीवनसाथी 

अगर किसी महिला के दाएं गाल पर बर्थमार्क होता है तो माना जाता है कि ऐसी महिलाओं के अपने जीवनसाथी के साथ सम्‍बन्‍ध अच्‍छा रहेगा. इन्हे प्यार करने वाला पार्टनर मिलता है जो इनकी जीवनभर इज्जत भी करता है. 

ऐसे लोग होते हैं सुंदर 

ठोंडी पर बर्थमार्क होना पुरुष और महिला दोनों के लिए ही शुभ माना जाता है. ऐसे लोग सुंदर और आकर्षित होते हैं.

बुद्धिमान होते हैं ऐसे लोग

माथे पर बर्थमार्क को भी लकी माना जाता है. ऐसे लोग ज्यादा बुद्धिमान होते हैं.

बाजू के बर्थमार्क का अर्थ

अगर किसी पुरुष की बाजू पर बर्थमार्क होना लकी होता है...ऐसे पुरुषों को जीवन में बहुत प्यार मिलता है. लेकिन महिलाओं के बाजू पर बर्थमार्क अशुभ माना जाता है.

हाथ पैर की अंगुलियों के बर्थ मार्क का मतलब 

हाथ की उंगलियों पर बर्थमाक को भी शुभ नहीं माना जाता. लेकिन पैर की उंगलियों पर बर्थमार्क हो तो ऐसे लोग ज्यादा एक्टिव होते हैं.

धनवान होते हैं ऐसे बर्थ मार्क वाले लोग 

टांगों पर बर्थमार्क होना लकी साइन है. अगर आपकी thighs पर कोई बर्थमार्क है तो आपके जीवन में धनयोग है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती. इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है और कभी धन संबंधी समस्या आ भी जाए तो बिना तनाव के दूर हो जाती है. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

First Published : 14 Nov 2023, 10:22:34 AM