/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/30/ganeshaji-18.jpg)
Vinayak Chaturthi 2022 khaas baat( Photo Credit : social media )
हिंदू धर्म के अनुसार, हर महीने में दो चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) आती हैं. एक कृष्ण पक्ष की होती है जिसे संकष्टी कहा जाता है और वहीं दूसरी शुक्ल पक्ष की होती है. जिसे विनायक चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022 vrat) के नाम से जाना जाता है. इस समय आषाढ़ माह चल रहा है और आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (varad vinayak chaturthi 2022) व्रत रखा जाएगा. इस बार विनायक चतुर्थी 3 जुलाई को है. जो कि गणेश जी को समर्पित होती है.
इस दिन विधि-विधान से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गणपति बाप्पा (Vinayak Chaturthi 2022 lord ganesh ji) की पूजा करने और व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. तो, चलिए जान लें कि इस दिन किन विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गणेश जी की पूजा में इन बातों का रखें ध्यान -
धर्म शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी की पूजा में जब आप कोई दीपक जलाएं तो, उसका स्थान बार-बार न बदलें और न ही उसे गणेश जी के सिंहासन पर रखें. दीपक का स्थान बदलना अशुभ माना जाता है. इसके अलावा गणेश जी की पूजा और व्रत में मन, कर्म और वचन से शुद्ध रहें और ब्रह्मचर्य के नियमों (Vinayak Chaturthi 2022 vishesh baatein) का पालन करें.