logo-image

Astro Tips To Buy Dream House: घर खरीदने का सपना अभी तक है अधूरा, इन उपायों को आजमाकर तुरंत करें पूरा

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक घर (dream house) हो. जिसमें वो अपने परिवार के साथ सुख-शांति से रह सके. लेकिन. कई बार ये सपना पूरा नहीं हो पाता. दरअसल, इसका कारण कुंडली (New Home Buy Tips) में मौजूद ग्रह दोष होते हैं.

Updated on: 21 Aug 2022, 12:19 PM

नई दिल्ली:

हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक घर (dream house) हो. जिसमें वो अपने परिवार के साथ सुख-शांति से रह सके. वैसे तो सपनों का घर खरीदना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. इसी वजह से लोग लाख कोशिशों के बाद भी अपने इस सपने को पूरा नहीं (how to buy dream house) कर पाते. लेकिन, वो इसकी वजह नहीं जानते. दरअसल, इसके पीछे कुंडली में मौजूद ग्रह दोष इसका कारण होते हैं. इसलिए, अगर आपको भी अपने सपनों का घर खरीदने (astro upay for home) में ऐसी ही कोई दिक्कत आ रही है, तो ज्योतिष शास्त्र में बताएं गए इन उपायों को आजमाया जा सकता है.     

यह भी पढ़े : अजा एकादशी के दिन पढ़ेंगे ये कथा, सारे पाप हो जाएंगे नष्ट

घर खरीदने के उपाय  -

कई बार लोगों की कुंडली में मौजूद ग्रह दोष भी आपके इस सपने को पूरा होने में बाधा का कारण बनते हैं. इसके लिए आप किसी ज्योतिष को कुंडली दिखाकर उनके बताए उपाय (house astrology remedies) भी आजमा सकते हैं. 

घर खरीदने के लिए आप पांच मंगलवार भगवान श्री गणेश के मंदिर जाएं और उन्हें गुड़ और गेहूं अर्पित करें. ऐसा करने से आपको जल्दी ही शुभ परिणाम मिलने लगेंगे. इसके साथ ही, घर खरीदने में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाएंगी. 

यह भी पढ़े : Taj Mahal Photo Or Showpiece Vastu Tips: घर पर रख रहे हैं ताजमहल शोपीस या तस्वीर, बिगड़ सकती है आपकी तकदीर

माना जाता है कि भगवान गणेश की रोजाना पूजा करने से लोगों का घर खरीदने का सपना जल्दी ही पूरा हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार, गणपति जी को पूजा में रोज लाल रंग के फूल अर्पित करें. इसके साथ ही, हाथ जोड़कर अपना सपना पूरा होने की प्रार्थना करें.   

अगर लाख कोशिशें करने के बावजूद भी आप अपना घर खरीदने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो, नीम की लकड़ी का एक छोटा-सा घर बनवाएं और किसी गरीब बच्चे को भेंट में दे दें. या फिर किसी मंदिर में रखने से भी आपका सपना जल्द पूरा हो जाएगा.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लाल किताब में भी घर खरीदने में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर उपाय बताए गए हैं. इसके लिए लाल रंग के कपड़े में 6 चुटकी कुमकुम, 6 लौंग, नौ बिंदी, 6 कौड़ियां और नौ मुट्ठी मिट्टी लेकर पोटली बना लें और इसे नदी (astro tips for dream house) में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपको बहुत लाभ होगा.