Maa Laxmi Blessings: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान, वरना घर में गरीबी बनकर आ जाएगी मेहमान

आचार्य चाणक्य की नीतियां (Chanakya Niti) बहुत काम की होती हैं. इन नीतियों को अपनाने वाला इंसान हमेशा खूब तरक्की करता है. उनकी नीति में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसती (Ethics of Chanakya) रहती है.

author-image
Megha Jain
New Update
chanakya niti for maa laxmi kripa

maa laxmi kripa( Photo Credit : social media)

आचार्य चाणक्य की नीतियां (Chanakya Niti) बहुत काम की होती हैं. जो उन्हें एक बार अपना लेता है. उसकी लाइफ (Chanakya Niti For Success In Life) में कभी कोई कमी नहीं रहती है. इन नीतियों को अपनाने वाला इंसान हमेशा खूब तरक्की करता है. इसके साथ ही धन और खुशियां भी पाता है. इन्हीं की नीतियों के दम पर चंद्रगुप्त मौर्य नंद वंश के सम्राट बने थे और अपने कई शत्रुओं को मात दे पाए थे. चाणक्‍य नीति (chanakyaniti) में कुछ ऐसी बातें भी बताई हैं, जो हमेशा मां लक्ष्‍मी की कृपा (maa laxmi kripa) और खूब सफलता दिलाती हैं. तो, चलिए जान लें वो नीतियां कौन-सी है जिससे आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती (Ethics of Chanakya) रहेगी.  

Advertisment

यह भी पढ़े : Sheetala Ashtami 2022: शीतला अष्टमी का जानें शुभ महूर्त, महत्व और तिथि, घर में आएगी सुख शांति

कमाया हुआ धन तभी टाइम पर काम आता और बढ़ता है, जब उसे बेवजह खर्च न किया जाए. लिहाजा हमेशा आरामदायक जीवन जीने के लिए बजट बनाकर पैसे खर्च करें और बेवजह खर्चा (motivational quotes) न करें.   

आचार्य चाणक्‍य हमेशा कहते हैं कि अगर आप मां लक्ष्‍मी की कृपा अपने ऊपर बरसते हुए देखना चाहते हैं. तो, कभी भी अन्‍न की बर्बादी न करें. अन्‍न की बर्बादी करने से मां अन्‍नपूर्णा नाराज होती हैं जो कि मां लक्ष्‍मी (Vichar Mantra For Success) का ही रूप हैं. 

यह भी पढ़े : Lord Vishnu Aarti: विष्णु भगवान की करेंगे ये आरती, दूर हो जाएंगी बाधाएं सारी

ऐसे लोग जो हमेशा दूसरों की मदद करते हैं. अपने पैसे का सही इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि अपने मन में दूसरों के लिए उपकार की भावना रखते हैं. उन पर हमेशा मां लक्ष्‍मी मेहरबान रहती हैं. 

ऐसे लोग जो मेहनत करने, कर्म करने से पीछे नहीं हटते, उन पर मां लक्ष्‍मी हमेशा मेहरबान रहती हैं. इन लोगों को कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है. 

यह भी पढ़े : Hanuman Ji Panchmukhi Avatar: जानिए क्यों धारण किया था हनुमान जी ने पंचमुखी अवतार, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

मां लक्ष्‍मी की कृपा उन्‍हीं घरों पर बरसती है, जहां प्रेम होता है. लोग एक-दूसरे के साथ मिल जुलकर प्‍यार से रहते हैं. लिहाजा पति-पत्‍नी को हमेशा एक-दूसरे को प्‍यार और सम्‍मान देना चाहिए. कभी झगड़ा नहीं करना चाहिए, वरना घर में गरीबी आते देर नहीं लगती है. 

Chanakya Niti Hindi Chanakya Niti laxmi ji kripa Religion News Motivational Quotes Vichar success Mantra Maa Laxmi Blessings चाणक्य नीति हिंदी successful life Motivational Quotes maa laxmi kripa Chanakya ethics चाणक्य नीति लक्ष्मी जी कृपा
      
Advertisment