Astro Tips for wealth: गर्मी के मौसम में करें इन चीजों का दान, तुरंत ही बन जाएंगे धनवान

हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्व होता है. लेकिन, ऐसा माना जाता है कि गर्मी के मौसम (Astro Tips to Become Rich) में किन चीजों का दान करने से सबसे ज्‍यादा पुण्‍य मिलता है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी चीजें (Astro Tips for wealth) है.

author-image
Megha Jain
New Update
Astro Tips to Become Rich

Astro Tips to Become Rich( Photo Credit : social media)

हिंदू धर्म में दान (daan for money) का बहुत महत्व होता है. दान देने के काम को पुण्य का काम माना जाता है. यहां तक कि हर तीज-त्‍योहार और खास मौकों पर दिए जाने वाले दान को लेकर कई नियम (astological remedies for wealth) भी बताए गए हैं. जिसमें किस समय पर किन चीजों का दान (Donation in summer) करना चाहिए ये बताया गया है. इसके अलावा अलग-अलग मौसम में भी दान की जाने वाली चीजों को लेकर मार्गदर्शन दिया गया है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि गर्मी के मौसम में किन चीजों का दान करने से सबसे ज्‍यादा पुण्‍य मिलता है. ये माना जाता है कि टाइम पर गरीबों को ये चीजें दान करने का लाभ (Astro Tips to become rich) अगले जन्‍म में भी मिलता है.

Advertisment

यह भी पढ़े : Good Friday 2022: गुड फ्राइडे के दिन जानें क्या थे ईसा मसीह के आखिरी शब्द, किए जाते हैं दान-धर्म के ये काम

जल से भरे घड़े
गर्मी के दिनों में पानी पिलाना पुण्‍य का काम माना गया है. इसलिए, लोग इस मौसम में प्‍याऊ लगवाते हैं. इस मौसम में अगर पानी से भरे 2 घड़े दान में दिए जाएं तो बहुत लाभ होता है. इसमें एक घड़ा अपने पूर्वजों और दूसरा भगवान विष्‍णु के नाम से दान करें. बेहतर होगा कि घड़ों में थोड़ा गुड़ या चीनी (pot donation) भी डाल दें.  

आम
धर्म-शास्‍त्रों में मौसमी फलों का दान करने के लिए भी कहा गया है. गर्मी में आम का दान करना बहुत शुभ होता है. इसका संबंध सूर्य से भी होता है. आम का दान करने से सूर्य देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है. 

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Locker: इस दिशा में रखेंगे घर में तिजोरी, धन के देवता कुबेर की कृपा बरसती रहेगी

गुड़
गर्मी के मौसम में गुड़ का दान करने से भी बेहद लाभ होता है. ज्‍योतिष के अनुसार गुड़ का दान कुंडली में सूर्य को मजबूत करता है. इससे लोगों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है. इसके साथ ही मान-सम्‍मान और सफलता मिलती है. वे लोग अपने जीवन में खूब तरक्‍की (gud ka daan) भी करते हैं. 

astro tips daan punya astrology tips Astro Tips summer daan Astro Tips rich astro tips Astro Tips summer donation Astro Tips wealth astrological remedies money astrological remedies summers astro tips daan laabh astro tips pot donation vastu tips business
      
Advertisment