logo-image

Chaitra Navratri 2022 Vastu Tips: चैत्र नवरात्रि के दौरान अपनाएं ये चमत्कारी वास्तु टिप्स, बढ़ जाएगी सुख-समृद्धि

इस साल 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri 2022) शुरू होंगे. लेकिन, इस दौरान अगर कुछ वास्तु अनुसार कुछ बदलाव कर लिए जाए, तो ये बेहद चमत्कारी साबित होते हैं. इससे घर की सुख-समृद्धि में लगातार (navratri puja vastu tips) वृद्धि होती है.

Updated on: 23 Mar 2022, 02:39 PM

नई दिल्ली:

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) इस साल 2 अप्रैल से शुरू होगी. इस दौरान देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि की शुरुआत से पहले मां के आगमन के लिए घर में जोर-शोर से साफ-सफाई की जाती है ताकि मां का घर पर वास हो सके. लेकिन, इस दौरान अगर कुछ वास्तु अनुसार कुछ बदलाव कर लिए जाए, तो ये बेहद चमत्कारी साबित होते हैं. इससे घर की सुख-समृद्धि में लगातार (navratri puja vastu) वृद्धि होती है. तो, चलिए वो वास्तु टिप्स आपको बताते हैं. 

यह भी पढ़े : Netula Temple History: इस मंदिर में भक्त देते हैं धरना, मिलता है मनोवांछित फल और पूरी होती है हर मनोकामना

शाम के समय पूजन स्थान पर घी का दिया जरूर जलाएं. इससे घर के लोगों की सर्वत्र ख्याति होती है. घर के मंदिर में लाइट की व्यवस्था भी पूरी (chaitra navratri 2022 date) होनी चाहिए. 

नवरात्रि के दिनों में माता की स्थापना चंदन की चौकी या पट पर करने से वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है. चंदन को बहुत ही शुभ और सकारात्मक ऊर्जा (2022 Durga Puja Special) का केंद्र माना गया है.  

यह भी पढ़े : Vastu Tips For Plant: घर में छप्पर फाड़कर बरसने लगेंगे पैसे, लगाएंगे जब ये चमत्कारी पौधे

नवरात्रि के दौरान पूजा करते समय अराधक का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. पूर्व दिशा शक्ति और शौर्य का प्रतीक है. इसके साथ ही इस दिशा के स्वामी सूर्य देव हैं. ऐसा करने से साधक की ख्याति (Navratri Vastu Tips For Home) चारों ओर प्रकाश की तरह फैलती है. 

नवरात्रि के दिनों में मंदिर सही दिशा में होना जरूरी है. ताकि पूजन का पूरा लाभ मिल सके और मां की कृपा आप पर निरंतर बरसती रहे.  

वास्तु के अनुसार ईशान कोण में देवताओं का वास होता है. इसलिए नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना इसी दिशा में करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है.