Astrology Remedies: प्रमोशन नहीं हो रही या आप बनना चाहते हैं अमीर, तो आज ही करें ये उपाय

Astrology Remedies: हिंदू ज्योतिष शास्त्र में हर परेशानी को दूर करने का उपाय है. अगर प्रमोशन नहीं हो रही या घर में काम वाली नहीं टिकती या फिर अमीर नहीं बन रहे तो आज ही करें ये उपाय

author-image
Inna Khosla
New Update
know the astrological remedies that can get you promotion or make you rich

Astrology Remedies( Photo Credit : news nation)

Astrology Remedies: गणपति बप्पा मोरया!! आज बुधवार का दिन है जो भगवान गणेश को समर्पित है. आज के दिन अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो प्रमोशन भी होता है और अमीर बनने के रास्ते भी बनने लगते हैं. गणपति बप्पा को विघ्नहरण कहा जाता है ऐसे में अगर आप अपनी नौकरी या आमदनी को लेकर परेशान हैं तो आपको बुधवार के दिन उनका स्मरण करते हुए कुछ उपाय करने चाहिए. ये ज्योतिषीय उपाय आपका प्रमोशन कराने भी आपकी मदद करेंगे और आपका आर्थिक संकट से भी बाहर लेकर आएंगे. इतना ही नहीं हम आपको बप्पा के 5 चमत्कारी उपायों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी हर परेशानी को दूर कर सकते हैं. 

Advertisment

पहला महाउपाय

आप अमीर बनना चाहते हैं - कई बार ऐसा होता है कि आप बहुत मेहनत करते हैं लेकिन आपकी जगह कोई दूसरा आसानी से अमीर बन जाता है और आप सिर्फ मेहनत ही करते चले जाते हैं. अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको आपकी मेहनत का पैसा नहीं मिलता तो आप शनिवार की शाम को उड़द की दाल के दाने पर थोड़ी सी दही और सिंदूर डालकर पीपल के नीचे रख आएं. वापस आते समय पीछे मुड़कर नहीं देखें. यह क्रिया शनिवार को ही शुरू करें और 7 शनिवार को नियमित रूप से किया करें, धन की प्राप्ति होने लगेगी. 

दूसरा महाउपाय

क्या दुकान और कारोबार ठप है ? - दुकान या फैक्ट्री या ऑफिस में बुधवार के दिन श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्रीफल की स्थापना करें फिर नियमित रूप से धूप, दीप आदि से पूजा करें और सप्ताह में एक बार मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद अधिक से अधिक लोगों को बांटें. भोग रोज लगाना है.

तीसर महाउपाय

क्या नजर लग गई है - रविवार को नहाने के बाद काले कपड़े की छोटी थैली में तुलसी के आठ पत्ते, आठ काली मिर्च और सहदेई या सहदेवी की जड़ बांधकर गले में धारण करें, नजर लगी होगी तो आराम मिलेगा लेकिन डॉक्टर की भी सलाह लें लीजिए.

चौथा महाउपाय

क्या आपका प्रमोशन नहीं हो रहा -गुरूवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाने का सामान, फल, कपडे का दान करें. हर सुबह नंगे पैर घास पर थोड़ी देर जरुर चलें. इससे आपके गुरु और बुध मजबूत होंगे जिससे तरक्की के मार्ग खुलेंगे. 

पांचवा महाउपाय

क्या आपके काम करने वाली मेड टिकती नहीं है - हर मंगलवार को मीठी बूंदी का प्रसाद लेकर मंदिर में चढ़ाकर लडकियों में बांट दें. ऐसा आप चार मंगलवार करें लेकिन घर में काम करने वालों से प्यार से बोलें. उन्हें ठीक पैसा दें. उनकी समस्य भी सुनें. मंगल मजबूत होगा तो किसी भी तरह के तनाव की स्थिति से राहत बनी रहेगी. 

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।) 

Source : News Nation Bureau

Ganesh Ji Ke Upay astro tips Astrology Remedies
      
Advertisment