Somwar Special Upay: सोमवार को करें ये सरल उपाय, भोलेनाथ से मनचाहा वरदान पाएं

आज साल 2022 के अप्रैल महीने का दूसरा और चैत्र महीने का तीसरा सोमवार (Somwar Upay) है. ये दिन भोले भंडारी (Bholenath) को समर्पित होता है. चलिए आपको बताते हैं कि आज के दिन किन उपायों को करने से भगवान शिव (somwar ka saral upay) मनचाहा आशीर्वाद देते हैं.

author-image
Megha Jain
New Update
Somwar Special Upay 2022

Somwar Special Upay 2022( Photo Credit : social media)

आज साल 2022 के अप्रैल महीने का दूसरा और चैत्र महीने का तीसरा सोमवार (Somwar Ke Upay) है. ये दिन भोले भंडारी (Bholenath) को समर्पित होता है. आज के दिन उन्हीं की आराधना की जाती है. माना जाता है कि सोमवार के दिन व्रत और पूजा करने से श‍िव जी अपने भक्‍तों पर बहुत जल्‍द खुश होते हैं. वे भक्‍तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक नवरात्रि के ठीक बाद आने वाले सोमवार के दिन (somwar achuk upay) भगवान शिव की विशेष पूजा किसी खास मनोरथ के तहत की जाती है. वहीं इस बार चैत्र नवरात्रि 2022 के ठीक बाद यानि दशमी के दिन ही सोमवार पड़ने से इस बार इस सोमवार को भगवान शिव की पूजा के लिए अत्यंत विशेष माना जा रहा है. तो, चलिए आपको बताते हैं कि आज के दिन किन उपायों को करने से भगवान शिव (somwar ka saral upay) मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022 Donts: हनुमान जी की पूजा के दौरान किए ये काम, झेलना पड़ सकता है हनुमान जी का क्रोध

सोमवार को ये उपाय करें (somwar chamtkari upay)

मंदिर में जाकर शिव जी को दूध और मिश्री चढ़ाएं. अगर मंदिर न जा सके तो शिव जी को घर में ये चीजें अर्पित करें. 

इसके अलावा गंगाजल से उनका हर सोमवार अभिषेक करें. माना जाता है कि इससे भगवान शंकर बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. 

यह भी पढ़े : Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती के दिन जरूर करें ये काम, कष्ट होंगे दूर और हनुमान जी की बरसेगी कृपा

शिव जी को बिल्पपत्र सर्वाधिक बहुत प्रिय होता है. इसलिए अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सोमवार को शिव शंकर (somwar shiv ji upay) को 11 बिल्व पत्र चढ़ाएं. 

ॐ नम शिवाय मंत्र के साथ इन्हें मौसम का कोई मीठा फल अर्पित करें. 

माना जाता है कि शिव जी को इमरती चढ़ाकर भी प्रसन्न किया (somvar vrat upay) जा सकता है. 

somwar special Bholenath upay somwar chamtkari upay lord shiv blessings Somwar Totke somwar special lord shiv upay somwar shiv ji upay somwar saral upay भोलेनाथ monday special upay भोले भंडारी somwar special Bhole Bhandari upay somwar upay
      
Advertisment