/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/03/skand-shasti-25.jpg)
Skand Shashthi Vrat 2022( Photo Credit : social media)
आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी का व्रत (Skand Shashthi 2022 Vrat ashadh month) रखा जाता है. जुलाई के महीने में रखा जाने वाला ये व्रत (Skand Shashthi 2022 Vrat) भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है. इस दिन भक्त भगवान कार्तिकेय (Skand Shashthi 2022 lord kartikay puja) को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार कुमार कार्तिकेय का एक नाम स्कंद कुमार भी है. माना जाता है कि स्कंद षष्टी व्रत के प्रभाव से संतान का जीवन सुखी रहता है. इस बार ये व्रत 7 जुलाई यानी मंगलवार (skand shashthi vrat 2022) को रखा जाएगा.
सभी कष्टों से मिलती है मुक्ति
हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि स्कंद षष्ठी का व्रत करने वाले को लोभ, मोह, क्रोध और अहंकार से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही धन, यश और वैभव में वृद्धि होती है. इस व्रत को रखने से लोग सभी शारीरिक कष्टों और रोगों से छुटकारा (Skand Shashthi vrat 2022) पा जाते हैं.