/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/23/saturday-special-upay-60.jpg)
Saturday Special Upay ( Photo Credit : social media )
साल 2022 के अप्रैल महीने का आज चौथा और वैशाख के महीने (vaishakh month 2022) का तीसरा शनिवार (Shaniwar Ke Upay) है. माना जाता है कि आज का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. शास्त्रों में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. शनिदेव को खुश करना आसान काम (shaniwar ke upay totke) नहीं है. लेकिन, जो लोग सच्ची निष्ठा और पावन मन से कुछ काम करते हैं उन पर शनिदेव की कृपा (shaniwar lord shani dev) जरूर बरसती है. इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से शनिदेव प्रसन्न तो होंगे ही और साथ ही जीवन के हर दुख का अंत (saturday special upay) भी हो जाएगा.
यह भी पढ़े : Successful Life Tips: इन गुणों को अपनाकर मिलेगी जीवन में सफलता, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
शनिवार को करें ये उपाय (shaniwar upay totke)
शनिवार के दिन जल में काले उड़द प्रवाहित करें.
इस दिन चीटियों को गोरज मुहूर्त में तिल चौली डालें.
शनिवार के दिन अपने घर में गूगुल का धूप जलाएं.
आज के दिन तेल से बनी चीजों को भिखारी को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाने डालने से जीवन में चल रही रुकावटें दूर होती हैं.
इस दिन सुंदरकांड का पाठ बहुत ही उत्तम (shaniwar lord shani dev) फल देता है.