/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/13/wedding-13.jpg)
Shaadi Shubh Muhurat April to June 2022( Photo Credit : social media)
हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम के लिए मुहूर्त ( vivah muhurat 2022) जरूर देखा जाता है. ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही शादी, मुंडन, जनेऊ, ग्रह-प्रवेश जैसे शुभ काम किए जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) के मुताबिक चैत्र के महीने की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का मौसम (Shaadi vivah muhurat 2022) शुरू हो जाएगा. तो, चलिए जानते हैं कि साल 2022 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त (shaadi muhurat 2022) कब से है.
यह भी पढ़े : Mahavir Jayanti 2022: महावीर स्वामी ने 30 वर्ष की आयु में किया गृह त्याग, ऐसे प्राप्त किया ज्ञान और पाया निर्वाण
शादी के लिए शुभ मुहूर्त कब से हो रहे हैं शुरू
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक चैत्र के महीने की पूर्णिमा यानी की 17 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत हो रही है जो कि 8 जुलाई (2022 vivah muhurat) तक रहेगी.
शादी के लिए अप्रैल में हैं इतने शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक 17 अप्रैल से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. इसके बाद 19 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल और 28 अप्रैल शादी (april 2022 shubh muhurat) के लिए शुभ दिन है.
यह भी पढ़े : Mahavir Jayanti 2022: भगवान महावीर स्वामी जी की शिक्षाएं और मुख्य 11 गणधरों के नाम, जानें यहां
मई में हैं इतने शुभ मुहूर्त
मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं. जो 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 13 मई, 17 मई, 18 मई, 20 मई, 25 मई, 26 मई और 31 मई (shubh vivah muhurat 2022 may) है.
जून के महीने में शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक जून में शादी के लिए सिर्फ 9 ही मुहूर्त हैं. जो 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई (shubh vivah muhurat 2022 june) को है.